17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रचार अभियान में आई तेजी, गांव-गांव और घर-घर पहुंच रहे प्रत्याशी

भाजपा और कांगे्रस प्रत्याशियों ने प्रचार में झोंकी ताकत

2 min read
Google source verification
 Boom in the campaign, candidates reaching from village to village

प्रचार प्रसार... चुनाव की तारीख जैसे जैसे पास आती जा रही है प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार और तेज होता जा रहा है।

राजनांदगांव / खैरागढ़. पंचायत चुनाव के लिए पार्टी अधिकृत प्रत्याशियों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। जिला पंचायत चुनाव के लिए भाजपा कांग्रेस के लामबंद होने के बाद प्रत्याशियों ने भी धुंआधार प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। ब्लाक के तीन जिला पंचायत क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों में तगड़ी टक्कर और चुनाव के हाईप्रोफाइल होने के बाद हर मतदाताओं तक पहुंचने प्रचार तेज हो गया है। उल्लेखनीय है भाजपा की ओर से सांसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, मधुसुदन यादव, सचिन बघेल ने प्रचार का शंखनाद किया तो कांग्रेस की ओर से कार्यकारी जिलाध्यक्ष पदम कोठारी, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने कमान संभालते प्रदेश सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धि को लेकर जनता के पास जाने की घोषणा की है।

विक्र ांत के प्रचार में पत्नि ने भी मांगा वोट
जिला पंचायत क्षेत्र चार से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी विक्रांत सिंह का प्रचार अभियान जारी है। सिंह के पक्ष में सांसद और पूर्व सांसद की बड़ी सभा और कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद विक्रांत गांवों में लगातार जनसंपर्क करने जुटे है। सिंह ने टेकाडीह, इटीकसा, बाजगुड़ा, डोकराभाठा, भूसाटोला, पिरचा, खोंखा में लोगों से जनसंपर्क किया। विक्रांत सिंह की पत्नि निधि सिंह भी महिला मोर्चा के साथ प्रचार कमान संभालने मैदान में कूदी है। निधि सिंह ने महिला मोर्चा पदाधिकारियों के साथ गेंड्रा मालूदू, लमतरा, गाड़ाडीह, ढोलियाकन्हार में जनसंपर्क कर पक्ष में मतदान की अपील की।

कोमल साहू ने पूजा पाठ के साथ किया जनसंपर्क
क्षेत्र छह के कांग्रेस प्रत्याशी कोमल साहू ने करेला स्थित मां भवानी मंदिर में पूजा अर्चना कर अपने प्रचार अभियान की शुरूआत की। कांग्रेस नेताओं सहित कार्यकर्ताओं के साथ कोमल साहू ने क्षेत्र के करेला नया करेला, जगन्नाथपुर, परसबोड़, दैहान, परसाही, कोपे नवागांव पहुंच ग्रामीणों से घर-घर जाकर अपने समर्थन के लिए अपील करते सरकार के पक्ष में प्रत्याशियों को चुनने की बात कही।

घम्मन के प्रचार में जुटे दिग्गज रेवा भी दौड़ में
जिला पंचायत क्षेत्र पांच के भाजपा प्रत्याशी घम्मन साहू का प्रचार अभियान जोर पकड़ चुका है। जिपं में कुल 34 पंचायतें शामिल है। बुधवार को राममंदिर परिसर में कार्यकर्ता सम्मेलन में सचिन बघेल और खूबचंद पारख ने कार्यकर्ता को जीत का मंत्र सिखाते प्रदेश सरकार की एक साल की खोखली नीति किसानों की परेशानी और साल भर में विकास कार्यो के ठप्प होने को जीत के मुद्दे बताते बूथ स्तर पर मजूबती के साथ प्रचार करने की बात कही। कार्यक्रम के बाद प्रत्याशी घम्मन साहू ने सहसपुर, मुतेड़ा नवागांव, सोनभट्ठा, सलोनी सहित विभिन्न ग्रामों में ग्रामीणों से आशीर्वाद मांगा। क्षेत्र छह के भाजपा अधिकृत प्रत्याशी रेवाराम वर्मा ने भी प्रचार अभियान के तहत क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुंच नेताओं के साथ लोगों से समर्थन मांगा। रेवाराम के साथ पूर्व जनपद अध्यक्ष टीलेश्वर साहू सहित भाजपाई उपस्थित रहे।

कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी शुरू किया जनसंपर्क
जिपं क्षेत्र क्रं .5 में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी लीलाधर वर्मा ने भी चुनाव के लिए अपना जनसंपर्क तेज कर दिया है। वर्मा ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के सुतिया, आमदनी, भोरमपुर, सिंगारघाट में घर-घर जनसंपर्क कर अपने लिए समर्थन मांगा। इस दौरान कांग्रेस सरकार की एक साल की उपलब्धि का बखान करते सरकार को किसानों की सरकार बताते अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की।