
चंबल नदी के बांधों का होगा कायाकल्प
रावतभाटा. चंबल नदी पर बने राजस्थान के 3 बांधों का कायाकल्प होगा। इसके लिए विश्व बैंक की ओर से राशि दी जा रही है। इन बांधों को बने हुए लगभग 60 वर्ष हो चुके हैं। इन बांधों के लिए पिछले 4 वर्षों से प्रस्ताव बनाकर भेजे गए और उन प्रस्तावों में बार-बार परिवर्तन किया गया।
राणा प्रताप सागर बांध के अधिशासी अभियंता रविंद्र कुमार कटारा ने बताया कि तीनों बांधों की मरम्मत एवं बांधों के गेट बदलने सहित रखरखाव कार्य किए जाएंगे। इसमें सिविल मेंटेनेंस सहित आवश्यक कार्य कराए जाएंगे। इसके अलावा डाउन स्ट्रीम में क्षतिग्रस्त हिस्से को भी ठीक कराया जाएगा।
प्रस्ताव केंद्रीय टीम को सौंपा, करेगी निरीक्षण
अधिशासी अभियंता ने बताया कि गत दिनों वह दिल्ली गए थे और केंद्रीय जल आयोग की टीम को प्रस्ताव सौंपे थे। अब केंद्रीय जल आयोग की टीम अगले सप्ताह रावतभाटा राणा प्रताप सागर बांध और कोटा स्थित कोटा बैराज और जवाहर सागर बांध का निरीक्षण कर सकती है।
190 करोड़ की राशि तीनों बांधों पर होगी खर्च
अधिशासी अभियंता ने बताया कि राणा प्रताप सागर बांध पर 64 करोड़, जवाहर सागर बांध पर 72 करोड़ और कोटा बैराज पर 54 करोड़ रुपए की राशि के प्रस्ताव बना कर दिए गए हैं। इन बांधों का कार्य 3 वर्ष में पूर्ण किए जाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए शुक्रवार को कोटा संभाग के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की प्रदेश के जल संसाधन मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय ने बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। बैठक में कोटा संभाग के मुख्य अभियंता राजेंद्र कुमार पारीक, अधीक्षण अभियंता आरपीएस एजाजुद्दीन अंसारी, अधिशासी अभियंता राणा प्रताप सागर बांध एवं जवाहर सागर रविंद्र कुमार कटारा सहित कोटा संभाग के अधिकारी शामिल थे।
Published on:
08 Jan 2022 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
