17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्ती-मोहब्बत-शादी के नाम पर दिया धोखा!

शहर के दो थाने में तीन महिलाओं ने दर्ज करवाए शादी के नाम पर झांसा देकर देहशोषण के मामले

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Jan 08, 2022

दोस्ती-मोहब्बत-शादी के नाम पर दिया धोखा!

दोस्ती-मोहब्बत-शादी के नाम पर दिया धोखा!

अजमेर. पहले जान-पहचान, फिर प्यार-मोहब्बत, शादी के वादे-कसमें लेकिन शादी से पहले बनाए गए अवैध सम्बंधों ने जीवन में कड़वाहट भर दी। शहर के दो पुलिस थानों में तीन अलग-अगल मुकदमे दर्ज हुए। तीनों में पीडि़ताओं ने शादी का झांसा देना और लेनदेन के बाद देहशोषण की शिकायत की है। पुलिस ने तीनों प्रकरण दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

केस-1 विवाहित ने फांसा

शहर के सघन इलाके में मौजूद पुलिस थाने में पीडि़ता ने शिकायत में बताया कि पड़ोस में रहने वाले विवाहित युवक ने उसको शादी का झांसा देकर देहशोषण किया। पीडि़ता ने बताया कि युवक ने उसकी पत्नी के तलाक देने पर शादी करते हुए उससे अवैध संबंध बनाए। आरोपी ने उससे लगातार सम्पर्क बनाए रखा। उसके परिजन ने भी पुत्रवधू के छोडऩे पर उसे बहू बनाने का झांसा दिया। उसकी ओर से शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने इनकार कर दिया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।

केस-2 यहां वकील पर आरोप

दूसरा मामला शहर के दूसरे थाने में जीरो नम्बरी एफआईआर से दर्ज किया गया है। झुंझुनूं जिले में पीडि़ता ने मुकदमा दर्ज करवाया। इसमें पीडि़ता ने बताया कि उसने आरोपी वकील से उसने करीब साढ़े तीन लाख रुपए कामकाज के लिए उधार लिए। आरोपी से लेनदेन के दौरान उसकी पहचान हो गई। आरोपी उसको अजमेर के नला बाजार स्थित एक होटल में लेकर आया। यहां आरोपी ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले में दो जनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।

केस-3

2 साल बाद शादी से इनकार

तीसरा मामला शहर के एक अन्य थाने में दर्ज हुआ। जिसमें पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने उसको शादी का वादा किया। आरोपी उसे 2020 से 2021 अन्त तक शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। शादी से इनकार करने पर पीडि़ता ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।