
मावठ की बारिश से तर हुआ छतरपुर, तापमान गिरा
छतरपुर. जम्मू कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों में बने पश्चिमी विक्षोभ के चलते बुधवार की रात जिले के मौसम में परिवर्तन देखने को मिला। रात 9 बजे के बाद जिले के कुछ इलाके में तेज हवा के साथ बारिश शुरु हो गई। देर रात तक जिले के पांच ब्लॉक में बारिश शुरु हो गई, जो सुबह तक रुक-रुककर जारी रही। भू-अभिलेख शाखा के मुताबिक बुधवार की रात जिले में 5.5 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई। जिसमें गौरिहार में सबसे ज्यादा 19 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जबकि बड़ामलहरा, बक्स्वाहा में बारिश दर्ज नहीं की गई।
जिले के आठ वर्षामापी केन्द्रों में से छतरपुर में 5 मिलीमीटर, बिजावर में 9.2 मिलीमीटर, नौगांव में 5.4 मिलीमीटर, राजनगर में 5.6 मिलीमीटर, गौरिहार में 19 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जबकि जिले के अन्य इलाके में बारिश दर्ज नहीं की गई। मौसम केन्द्र खजुराहो के प्रभारी आरके परिहार के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार तक खत्म हो जाएगा। जिससे बारिश की संभावना तो नहीं है। लेकिन अभी कुछ दिन बादल छाए रहेंगे। वहीं, भोपाल मौसम केन्द्र के अनुसार जिले में अभी भी कोहरा छाया रहेगा।
Published on:
18 Jan 2020 07:22 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
