12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

डीके शिवकुमार हो सकते हैं कर्णाटक कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष!

मैं पद की दौड़ में नहीं : शिवकुमारमैं भी हूं अध्यक्ष पद का दावेदार: मुनियप्पा

2 min read
Google source verification
डीके शिवकुमार हो सकते हैं कर्णाटक कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष!

डीके शिवकुमार हो सकते हैं कर्णाटक कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष!

बेंगलूरु. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा एक-दो दिन में कर सकती है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार को प्रदेश संगठन की बागडोर सौंपी जा सकती है। इस पद के लिए शिवकुमार के अलावा पूर्व मंत्री एमबी पाटिल भी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। पिछले महीने विधानसभा की 15 सीटों के उपचुनाव में करारी हार के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरामय्या और प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, दोनों का इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है लेकिन पार्टी महीने भर से नए अध्यक्ष की तलाश कर रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक नए प्रदेश की घोषणा शुक्रवार को हो सकती है। सिद्धरामय्या और प्रदेश के अन्य नेताओं ने पिछले दो दिनों के दौरान दिल्ली में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं से चर्चा की। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि नेताओं मेंं अध्यक्ष पद के लिए किसी एक नेता के नाम पर सहमति नहीं बन पाई। सिद्धरामय्या ने अपने करीबी पाटिल का नाम सुझाया तो केंद्रीय नेताओं ने शिवकुमार के नाम का प्रस्ताव रखा। बताया जाता है कि प्रदेश संगठन में गुटबाजी से परेशान से कांग्रेस आलाकमान ऐसे नेता को अध्यक्ष बनाना चाहता है जो सभी पक्षों को स्वीकार हो।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रदेश संगठन में बदलाव के बावजूद सिद्धरामय्या विधानसभा में विपक्ष के नेता बने रहेंगे। हालांकि, विधायक दल के नेता और विपक्ष के नेता के पद को अलग-अलग करने के प्रस्ताव को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। सिद्धरामय्या विरोधी खेमा दोनों पदों को अलग-अलग करने की मांग कर रहा है। गौरतलब है कि पिछले साल लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस ने प्रदेश समिति को भंग कर दिया था लेकिन प्रदेश अध्यक्ष दिनेश और कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंड्रे को पद पर बनाए रखा था।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ दो नेताओं- शिवकुमार और पाटिल के दौड़ में होने की चर्चाओं को खारिज करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री केएच मुनियप्पा ने कहा कि उनका नाम भी इस पद के लिए है। मुनियप्पा ने कहा कि किसी को नहीं पता कि नेताओं के बीच क्या चर्चा हुई, सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं। मुनियप्पा ने कहा कि अध्यक्ष पद को लेकर इसी सप्ताह निर्णय हो जाने की संभावना है।

उधर, शिवकुमार ने दावणगेरे में पत्रकारों से कहा कि वे प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ अपने लोगों और पार्टी के लिए कार्य करना चाहते हैं। शिवकुमार ने कहा कि उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि दूसरे क्या कर रहे हैं, वे सिर्फ अपने काम को महत्व देते हैं।