
Barkatullah University
भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) में डुप्लीकेट मार्कशीट बनाने वाला कागज पिछले 10 दिन से खत्म होने की वजह से आवेदकों की पेंडेंसी लगातार बढ़ती जा रही है। जानकारी के मुताबिक बीयू में रोजाना बड़ी संख्या में विद्यार्थी डुप्लीकेट मार्कशीट लेने के लिए आवेदन करते हैं। लेकिन मार्कशीट का कागज नहीं होने की स्थिति में बीयू प्रबंधन मार्कशीट तैयार नहीं कर पा रहा है।
बीयू की ओर से मार्कशीट प्रिंटिंग का ठेका नागपुर की एक कंपनी को दिया गया है। जानकारी के मुताबिक वर्तमान में कंपनी के पास मार्कशीट का कागज उपलब्ध नहीं है। यह कागज चाइना से आता है, वर्तमान में चाइना ने कागज की सप्लाई बंद कर दी है। ऐसे में बीयू में मार्कशीट के आवेदन लगातार बढ़ते जा रहे हैं, वहीं अब बीयू प्रबंधन विद्यार्थियों की समस्याओं को खत्म करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी कर रहा है।
परीक्षाओं में आवेदन में हो रही परेशानी
समय से मार्कशीट नहीं मिलने के कारण छात्र विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। पीईबी द्वारा निकाली गई प्राईमरी शिक्षक भर्ती परीक्षा में भी अपनी योग्यता के मुताबिक आवेदक दस्तावेज जमा नहीं करवा पा रहे हैं। इसके अलावा अन्य कई ऐसी संस्थाएं हैं, जो बगैर मार्कशीट विद्यार्थियों का पंजीयन नहीं करते हैं। ऐसे में इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।
तकनीकी कारणों से कंपनी की ओर से मार्कशीट का कागज उपलब्ध कराने में देरी हुई थी। इसकी वजह से करीब 10 दिनों तक परेशानी हुई, अब कागज उपलब्ध हो गया है, पेंडेंसी को खत्म किया जा रहा है।
- डॉ. बी भारती, रजिस्ट्रार, बीयू
Published on:
17 Jan 2020 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
