
शिव राजकुमार की फिल्म बजरंगी-2 की चल रही थी शूटिंग कि तभी अचानक...
बेंगलूरु. कन्नड़ फिल्म बजरंगी-2 की शूटिंग के लिए बनाए गए सेट पर आग लगना से अफरा-तफरी मच गई। अभिनेता शिवराजकुमार समेत ३०० सहायक कलाकतार बाल-बाल बचे।
पुलिस के अनुसार बेंगलूरु ग्रामीण जिले नेलमंगला तहसील चिकमारेनाहल्ली के पास मोहन बी. केरे स्टूडियो में बड़ा सैट बनाया गया था। सैट पर एक गुफा बनाई गई थी। गुफा के अंदर शिव राजकुमार और सहायक कलाकारों को नृत्य करना था। शूटिंग के दौरान आग भड़काने के लिए गैस वेल्डिंग सिलिंडर का इस्तेमाल किया गया था। इसी दौरान बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई और पूरा स्टेज आग की चपेट में आ गया।
शिव राजकुमार और सभी कलाकार अपनी जान बचा कर बाहर निकल आए। सैट कार्ड बोर्ड, घास, प्लाइवुड, कॉर्टन बाक्स से बनाया गया था। उसी कारण आग तेजी से भड़कती चली गई।
सूचना मिलने पर पुलिस दस दमकलों के साथ घटना स्थल पर पहुंची और पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
शिवराज कुमार ने बताया कि फिल्म का नाम बजरंगी-२ है। बजरंगी के कारण ही वे और सभी कलाकार बच गए। सैट के लिए लाखों रुपए खर्च किए गए थे। निदेशक ए.हर्ष को बहुत नुकसान हुआ है।
Published on:
17 Jan 2020 01:26 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
