
पहले पत्थर डाले अब मिट्टी मोरम डालकर बंद किया रास्ता
कराहल
कस्बे की आदिवासी कॉलोनी में जलभराव निकासी के इंतजाम करने की बजाय अब मिट्टी मोरम डालकर रास्ता ही बंद कर दिया गया। मिट्टी मोरम डालने से कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर पानी भरने लगा। आदिवासी कॉलोनी के रहवासियों द्वारा लंबे समय से गंदे पानी की निकासी को लेकर शिक़ायत की जा रही थी। लेकिन अब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। मिट्टी मोरम के डल जाने के बाद अब आदिवासी कॉलोनी के रहवासियों को बारिश में पानी घरों में भरने की चिंता सता रही है। शिकायतों के बाद ग्राम पंचायत उल्टे ग्रामीणों पर परेशान करने का आरोप लगा रही है।
कराहल में बढ़ी आदिवासी कॉलोनी के सीसी सडक़ निर्माण के बाद मुख्य मार्ग हाइवे सडक़ पर जल निकासी के लिए नाली नहीं है। जिसकी वजह से नालियों से निकलने वाला पानी हाइवे सडक़ के पास जाकर रुक जाता है। हाइवे सडक़ के किनारे पानी भर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने जब शिकायत की तो डेढ़ साल पहले सीसी सडक़ के ऊपर पत्थर डाल दिए गए। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।
वर्जन
मोरम क्यों डाली गई मुझे पता नहीं है। कल मौके पर जाकर सीसी सडक़ से हाइवे किनारे तक क‘ची नाली खुदवाई जाएगी। बजट स्वीकृत होने के बाद इसे पक्का कराया जाएगा। क‘ची नाली बनने से बरसात में पानी नहीं भरेगा ।
पूरन सिंह मीणा
सचिव, ग्राम पंचायत कराहल
Published on:
08 Jul 2020 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
