15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वयं से प्रतिस्पर्धा रखते आगे बढ़ें, रील लाइफ और रियल लाइफ में अंतर समझें- गोविंद सिंह डोटासरा

-6000 विद्यार्थियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये किया संवाद-विद्यार्थियों ने बताई अपनी समस्या -मेधावी विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं का लाभ लें

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nishi Jain

Jan 16, 2020

स्वयं से प्रतिस्पर्धा रखते आगे बढ़ें, रील लाइफ और रियल लाइफ में अंतर समझें- गोविंद सिंह डोटासरा

स्वयं से प्रतिस्पर्धा रखते आगे बढ़ें, रील लाइफ और रियल लाइफ में अंतर समझें- गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुर.एग्जाम समय में बच्चों का मनोबल बढ़ाने और उनकी शंकाओं को दूर करने के लिए गुरूवार को राज्य शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा संकुल मेें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने विद्यार्थियों का आह्वान किया है कि वे स्वयं से प्रतिस्पर्धा रखते हुए अपने आपको जाने। डोटासरा ने विद्यार्थियों को रील लाइफ और रियल लाइफ में अंतर करते हुए समय प्रबन्धन पर भी विशेष ध्यान देने पर जोर दिया और पूूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की याद दिलाते हुए कहा कि विद्यार्थी खुली आंखो से सफलता के सपने देखे और तब तक उसके पीछे लगे रहें जब तक कि सफलताएं अर्जित नहीं हो जाये। शिक्षा राज्य मंत्री ने संवाद कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 6 हजार मेधावी बच्चों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संवाद किया और े इस मौके पर शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने विद्यालयों में अच्छा पढ़ाया और उसी से पूरे राज्य में राजकीय विद्यालयों के परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहे।

डोटासरा ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त मेधावी विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं ऑनलाइन इसीलिए उपलब्ध कराई गई है कि परीक्षा में उत्तर प्रस्तुति का तरीका सभी जान सके। उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि प्रस्तुति प्रभावी होनी जरूरी है। इसी से अच्छे अंक अर्जित होते हैं। कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के पूछे सवालों के जवाब में कहा कि सकारात्मक सोच, तनाव पर जीत, कड़ी मेहनत ही सफलता का राज है । विद्यार्थियों को एकाग्रचित होने के लिए प्रतिदिन थकान वाले व्यायाम के स्थान पर हल्का व्यायाम , योग करने पर भी जोर दिया । डोटासरा ने बच्चों को प्रेरणा देते हुए उनकी शंकाओं का भी समाधान किया । प्रदेश के बच्चों को अपनी रुचियों को बनाये रखते हुए जीवन में निरंतर आगे बढऩे का आह्वान करते हुए कहा कि वे शिक्षण का उपयोग देश और समाज की भलाई के लिए करे। वहीं उन्होंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं में उच्च्तम अंक प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनसे पढ़ाई और विषयों पर रोचक संवाद किया । डोटासरा ने राजस्थान शिक्षा क्षेत्र में तेजी से विकास करने वाले देश के अग्रणी राज्यों में शुमार है और इसका श्रेय यहां के मेधावी विद्यार्थियों के साथ ही उनके अभिभावकों और शिक्षकों को भी जाता है जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से शिक्षा क्षेत्र में प्रदेश को अग्रणी करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी है। शिक्षक, विद्यार्थी और शिक्षाविदों का आह्वान किया कि वे सब मिलकर राजस्थान को शिक्षा क्षेत्र में देेश मे प्रथम स्थान पर लाने का काम करे। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक हिमांशु, बोर्ड सचिव मेघना सहित शिक्षा अधिकारियों ने भी विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के जवाब दिए।