1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोना फिर 50,000 पार, चांदी 550 रुपए चढ़ी

कोरोना काल ( Corona period ) में वैश्विक बाजारों में आई जोरदार तेजी के कारण बुधवार को जयपुर सर्राफा बाजार ( Jaipur Bullion Market ) में एक बार फिर सोने ( gold ) के भाव 400 रुपए उछलकर 50,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। जेवराती सोन के भाव भी 400 रुपए की तेजी के साथ पुन: 47,000 का आंकड़ा पार करते हुए 47,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। चंादी के ( silver ) भाव में 550 रुपए की तेजी देखी गई और इसके भाव 51,250 रुपए प्रति किलोग्राम बोले गए। कलदार के भाव में कोई उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
सोना फिर 50,000 पार, चांदी 550 रुपए चढ़ी

सोना फिर 50,000 पार, चांदी 550 रुपए चढ़ी

जयपुर। कोरोना काल में वैश्विक बाजारों में आई जोरदार तेजी के कारण बुधवार को जयपुर सर्राफा बाजार में एक बार फिर सोने के भाव 400 रुपए उछलकर 50,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। जेवराती सोन के भाव भी 400 रुपए की तेजी के साथ पुन: 47,000 का आंकड़ा पार करते हुए 47,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। चंादी के भाव में 550 रुपए की तेजी देखी गई और इसके भाव 51,250 रुपए प्रति किलोग्राम बोले गए। कलदार के भाव में कोई उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया।
वायदा बाजार में जोरदार तेजी
घरेलू वायदा बाजार में पहली पर सोने का भाव 49,000 रुपए प्रति दस ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़कर 49,045 रुपए प्रति दस ग्राम तक उछला। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1815 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया। बाजार के जानकार बताते हैं कि निवेश के सबसे सुरक्षित साधन के तौर पर सोने के प्रति निवेशकों का रुझान बना हुआ है।
भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर देर अपराह्न् 16.06 बजे सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 220 रुपए यानी 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 49,020 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव एमसीएक्स पर 49,045 रुपए प्रति 10 ग्राम तक उछला, जोकि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। एमसीएक्सप पर चांदी के सितंबर अनुबंध में पिछले सत्र से 441 रुपए यानी 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 50,643 रुपए प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था। बंद भाव इस प्रकार रहे। चांदी रिफाइनरी 50,750, चांदी [999] [प्रति किलोग्राम] 50,250 रुपए। चांदी कलदार [प्रति सैकड़ा] 68,000 रुपए, जेवराती सोना [प्रति दस ग्राम] 47,300 रुपए, 22/22 वापसी सोने का भाव 44,300, सोना [995] [प्रति दस ग्राम] 50,3000 रुपए।