15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में मिली हुंडी दलाल की पत्नी

डीबी सिटी में सटोरिए के बंगले पर दविश पत्नी का खुलासा, तंग करता था दलाल पतिदलाल की दो दिन की रिमांड बढ़ी

2 min read
Google source verification
Wife was exposed, used to harass the pimp husband

भोपाल में मिली हुंडी दलाल की पत्नी

ग्वालियर। हुंडी दलाल आशीष गुप्ता 3 दिन से तमाम कहानियां पुलिस को सुना चुका है। कारोबारियों से ठगा ४० करोड़ रू कैसे वापस होगा। इस पर चुप है। आशीष के साथ गायब हुई उसकी पत्नी अंकिता भी भोपाल में मायके में पुलिस को मिल गई। लेकिन सटोरिया मोनू गुप्ता, आशीष जैन और दिलीप सिंधी नहीं मिले। सट्टे में मोनू के पार्टनर बृजेश को पकडऩे के लिए डीबी सिटी में भी दविश दी। लेकिन कोई हाथ नहीं आया। अंकिता ने पुलिस को दुखड़ा जरूर सुना दिया, दलाल पति से वह खुश नहीं थी। आशीष तो उसे खर्च तक के लिए पैसा नहीं देता था। गहने और पैसा अपने पास होने से अंकिता साफ मुकर गई। पुलिस भी उसकी बात पर भरोसा कर खाली हाथ लौट आई।
ठगी के एपीसोड़ में दलाल आशीष गुप्ता और उसकी पत्नी अंकिता ने खुद को कंगाल बता दिया है। इस खुलासे से करोाबरी परेशान है। पुलिस से पूछ रहे हैं उनका पैसा कैसे वापस मिलेगा। दलाल आशीष बता चुका है, हुंडी का सारा पैसा तो सटोरिए मोनू गुप्ता, आशीष जैन और दिलीप सिंधी के जरिए दांव पर लगा चुका है। लेकिन तीनों पुलिस की पकड़ से बाहर है।
डीबी सिटी से भोपाल तक दविश
दलाल आशीष ने खुलासा किया था सट्टे के धंधे में मोनू का पार्टनर बृजेश भी है। मोनू को उसने ही सुरक्षित जगह पर छिपाया है। बृजेश का डीबी सिटी में विला है। इसे सट्टे की कमाई से ही बनाया है। इनपुट पर शुक्रवार को बृजेश की तलाश में डीबी सिटी में भी दविश पड़ी। लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। गुना में आशीष जैन और भोपाल में दिलीप सिंधि के घरों पर भी ताले मिले।
रसूखदारों का पार्टनर
दलाल आशीष रकम वापसी पर तो चुप है, फरार सटोरियों के बारे में तमाम राज खोल रहा है। उसने पुलिस को बताया मोनू और उसका पार्टनर बृजेश ने शहर में कई लोगों के साथ साझेदारी में जमीनें खरीदीं है। शहर के नामचीन क्लब में सटोरियों की महफिल सजती थी। वहां भी इनके बारे में कई राजदार हैं।
परेशान थी पत्नी शिकायत क्यों नहीं
अंकिता ने दलाल पति आशीष से खुश नहीं होने का हवाला देकर ठगी एपीसोड़ से पल्ला झाड़ लिया है। लेकिन ठगे कारोबारी उसकी बातों को झूठ बता रहे हैं। उनका कहना है दलाल दंपति ठगी की रकम से सैर सपाटे करते थे। अंकिता भी हुंडियां लिखती थी। अगर वह पति से परेशान थी तो उसने कभी पुलिस से शिकायत क्यों नहीं। पैसा हड़प कर आशीष फरार हुआ तो वह क्यों भागी।
अब इन बिदुओं पर पड़ताल
आशीष को ९ जनवरी तक रिमांड पर लिया गया है। किसी भी बैंक में दलाल दंपति के नाम से किसी भी बैंक में खाते की जानकारी। दंपति के नाम जिले में कहीं भी जमीन संपति की नगरनिगम से जानकारी मांगी है।
इनका कहना है
हुडी दलाल को दो दिन की रिमांड पर लिया है। भोपाल में उसकी पत्नी मायके में मिली है। उसने पति से परेशान होने और गहने पैसा नहीं होने का हवाला दिया है। लेकिन दंपति के नाम से बैंक खाते और अचल संपति का पता लगाया जा रहा है। तीनों सटोरिए और उनका पार्टनर पकड़ से बाहर है। उनकी तलाश में डीबी सिटी, गुना और भोपाल में दविश दी गईं। लेकिन कोई नहीं मिला।
राजेश दंडौतिया एएसपी क्राइम ब्रांच