
अंधे पिता ने दो बेटों को गंगा में फेंका
वाराणसी के चिरईगांव इलाके में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां रहने वाले दुर्गा सोनकर नाम के एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के बाद अपने दो छोटे बच्चों को गंगा नदी में फेंक दिया और फिर खुद भी नदी में कूद गया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, दुर्गा सोनकर का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। सोमवार दोपहर वह अपने बच्चों को लेकर गंगा नदी के किनारे पहुंचा और अचानक उन्हें पानी में फेंक दिया। इसके बाद वह खुद भी नदी में कूद गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर प्रशासन हरकत में आया और तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। कुछ घंटों बाद दुर्गा सोनकर को दो किलोमीटर दूर मुस्तफाबाद रेतापार इलाके से जीवित हालत में ढूंढ लिया गया। हालांकि, उसके दोनों बच्चों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।
बचाव अभियान में पुलिस के साथ-साथ स्थानीय गोताखोर भी जुटे हुए हैं। अधिकारी लगातार गंगा नदी में तलाशी ले रहे हैं। वहीं, आसपास के लोग भी घटना स्थल पर जुटे हैं और बच्चों की सलामती की दुआ कर रहे हैं। इस घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कई लोग दुर्गा की मानसिक स्थिति पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि दुर्गा सोनकर से पूछताछ की जा रही है, वहीं उसकी पत्नी से भी जानकारी ली जाएगी ताकि घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सके।
प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है और बच्चों की तलाश के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। पुलिस का कहना है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
04 Aug 2025 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
