
Medical Education Minister Dr. Vijay Laxmi Sadhau met in Medical College
विदिशा. चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय की सामान्य परिषद की बैठक में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने डीन को निर्देश दिए कि चिकित्सकीय सुविधाओं की शत प्रतिशत पूर्ति के उपरांत ही भवन अधिग्रहण की कार्रवाईकी जाए।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के भवन कार्यों के रिवाइज स्टीमेंट में लागत 90 करोड़ रुपए बढ़ाई गई किन्तु डीपीआर में पूर्व में अंकित भवनों को विलापित किया गया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. साधौ ने मेडिकल कॉलेज में वाहन पार्किंग के प्रबंध सुनिश्चित नहीं किए जाने पर असंतोष जताया और पार्किंग की सुविधाएं आवश्यकता अनुरूप क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज के लिए तैयार की गई सबसे पहली डीपीआर और उसके बाद रिवाइज हेतु तैयार की गईडीपीआर का मिलान कर किन-किन भवनों के कार्यों को पृथक किया गया इसकी रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें। निर्माण एजेंसी के मुख्य अभियंता को भी निर्देश दिए कि डीपीआर की उपलब्धता दो दिवस के भीतर कराएं।
सड़क निर्माण पर जोर
बैठक में विधायक शशांक भार्गव ने मेडिकल कॉलेज के पीछे की ओर से बनने वाली सड़क के निर्माण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के लिए पूर्वमें ही प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे, लेकिन अब तक कार्य की शुरूआत नहीं हुई। इस पर निर्माण कार्य के अवरोधों को कलेक्टर के संज्ञान में लाते हुए निराकरण करने पर जोर दिया गया।
इन विषयों पर सहमति
सामान्य सभा की बैठक में मेडिकल कॉलेज में स्वीकृत पदों के विरुद्ध अति आवश्यक स्टॉप की नियमानुसार आउटसोर्सेज एजेंसी के माध्यम से सेवाएं लिए जाने पर सहमति व्यक्त की गई। इसके अलावा कालेज में निर्मित लेक्चर हॉल के लिए स्मार्ट क्लास का निर्माण किए जाने एवं माइक्राबायलॉजी एवं पैथालॉजी विभाग में उपकरणों के परिचालन हेतु एसी की स्थापना पर सहमति व्यक्त की गई।
Published on:
17 Jan 2020 06:03 am
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
