
जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू, मरीजों को मिलेगी राहत
जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू, मरीजों को मिलेगी राहत
मरीजों के परिजनों के लिए विश्राम गृह तथा नवीन महिला वृद्धजन आईसीयू का किया शिलान्यास
विधायक व जिला कलक्टर ने एम्बुलेंस और लोडर वाहनों को दिखाई हरी झंडी
धौलपुर. जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को मरीजों के लिए विभिन्न नई सुविधाओं का उद्घाटन व निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा, जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल व पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह मीणा रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री नवाचार योजना के अन्तर्गत मरीजों के परिजनों के लिए विश्राम गृह का शिलान्यास, नवीन महिला वृद्धजन आईसीयू का शिलान्यास, नवीन अत्याधुनिक 10 बैडेड आईसीयू व नवीन ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का उद्घाटन किया। साथ ही नवीनतम बच्चों की आईसीयू का शिलान्यास, मथुरा रिफायनरी द्वारा सीएसआर फण्ड से नवीनतम ब्लड सैपरेशन यूनिट का उद्घाटन किया गया। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि जिला अस्पताल में एनएचएम के सहयोग से स्थापित इस ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट से करीब 65 सिलेंडर प्रतिदिन ऑक्सीजन प्राप्त होगी। जिससे जिला ऑक्सीजन उपलब्धता के क्षेत्र में और अधिक आत्मनिर्भर बनेगा। जिला चिकित्सालय में 400 सिलेंडर प्रतिदिन की क्षमता है। करीब 70 लाख की लागत से मुख्यमंत्री नवाचार योजना के तहत बनने वाले विश्राम गृह का शिलान्यास होने से मरीजों के परिजनों को रहने की बेहतर सुविधा मिलेगी। विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से जिला अस्पताल को दिन प्रतिदिन बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कोविड प्रबन्धन में भी जिले में बेहतर काम हुआ है। धौलपुर पहला जिला है, जहां भविष्य में मेडिकल कॉलेज के विस्तार के लिए 100 बीघा भूमि का आवंटन हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अस्पताल प्रबन्धन के साथ सामूहिक प्रयास से कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान पीएमओ डॉ. समरवीर सिंह ने अस्पताल के सुविधाओं के बारे में बताया।
दिखाई हरी झण्डी
आशान्वित जिला कार्यक्रम के अंतर्गत केन्द्रीय भण्डारण निगम द्वारा सीएसआर के तहत जिला अस्पताल को तकनीकी सुविधाओं से युक्त एक एम्बुलेंस तथा लोडर वाहन को जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल एवं विधायक राजाखेड़ा रोहित बोहरा ने हरी झण्डी दिखाई।
कलक्टर ने मरीजों को किया जागरूक
कलक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल परिसर में मरीजों तथा उनके परिजनों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना। साथ ही कोविड की सम्भावित तीसरी लहर के बारे में मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, सभापति प्रतिनिधि निशांत चौधरी, पूर्व प्रधान मोनू जादौन, आयुक्त नगर परिषद लजपाल सिंह, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतराम मीणा सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
07 Jan 2022 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
