16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पौने दो किलो को नींबू

भीलवाड़ा में भी होने लगी बिजौरा नींबू की खेती

less than 1 minute read
Google source verification
Quarter to two kilograms of lemon in bhilwara

Quarter to two kilograms of lemon in bhilwara

भीलवाड़ा।
Bijora lemons जिले में बिजौरा नींबू की खेती होने लगी है। एक नींबू का वजन सवा से दो किलो तक है जबकि कीमत 125 से १६० रुपए प्रति किलोग्राम है। यह नींबू पपीते के बराबर हैं। बुधवार सुबह सब्जी मंडी में बिकने को आया तो खरीदारी को आए लोग देखने को उमड़ पड़े। फल विक्रेता ताराचन्द ने बताया कि लम्बे समय बाद मंडी में बिजौरा नींबू आया है। पहले पांसल से आता था, लेकिन अब चित्तौडग़ढ़ से आ रहा है। हालांकि इस तरह की खेती भीलवाड़ा जिले में कई किसान भी करने लगे है। इसका फायदा भी मिल रहा है। उसकी किमत भी अच्छी मिल रही है।
Bijora lemons आयुर्वेदिक चिकित्सकों का दावा है कि दो माह इसके रस का सेवन करने पर पथरी खत्म हो सकती है। इसे बुखार, वमन, पाचन शक्ति तिल्ली, मूत्रविकार, पेट के कीड़े, रक्तपित्त, पित्तज्वर, खुजली, छाती की पीड़ा, कमर की पीड़ा, कूल के जोड़ों की पीड़ा, दर्द, सूजन, चर्मरोग, निद्रा, मुंह के छाले, सर्पविष, बिच्छू विष, ततैया विष, मकड़ी विष, चूहा विष आदि बीमारियों के इलाज में कारगर बताया जा रहा है।