
Football : झांसी और इंदौर की टीम बनी विजेता
छिंदवाड़ा. चांदामेटा. अखिल भारतीय न्यू ब्लैक डायमंड फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत पंकज स्टेडियम में आतिशबाजी के साथ हुई। कार्यक्रम में अतिथियों की उपस्थिति में टूर्नामेंट का ध्वजारोहण किया और गुब्बारे आकाश में छोड़े गए।
उदघाटन मैच रतलाम स्पोर्टिंग और झांसी रेलवे के बीच खेला गया। फस्र्ट हॉफ में झांसी रेलवे के जर्सी नंबर 17 सुनील मिश्रा ने पहला गोल मैच के 10 मिनट में किया। खेल के 65वें मिनट में रतलाम की जर्सी नंबर 11 करण पाल ने गोल दागकर मैच को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। खेल समाप्त होने तक स्कोर टाई रहा। मैच का निर्णय टाईब्रेकर में पेनल्टी शूट से हुआ जिसमें झांसी रेलवे ने 5-4 के स्कोर्र से मैच जीता। टूर्नामेंट में पहला गोल करने वाले खिलाड़ी सुनील मिश्रा को विधायक की ओर से एक हजार रुपए से पुरस्कृत किया। दूसरा मैच खेल युवा कल्याण भोपाल और आदिवासी खेल विभाग इंदौर में हुआ। मैच के पांचवें मिनट में इंदौर के जर्सी नंबर 13 देव कुमार ने गोल मारकर बढ़त बना ली। लगातार कोशिश के बावजूद भोपाल की टीम बराबरी नहीं कर सकी। अंत में इंदौर की टीम ने एक और गोल मारकर 2-0 से जीत अपने नाम कर ली।दोनों ही मैच के मैच रेफरी जेपी सिंह मुख्य रेफरी, एमआई कुरैशी, तरुण चक्रवर्ती लाइन रेफरी,रितेश शायरी जान वास्को विनोद शर्मा सदानंद ठाकुर फोर्थ रैफरी सचिन पुरवइया, रोशन पाठक रहे। शुक्रवार को पहला मैच एसआरटीसी जम्मू कश्मीर और पेंच एरिया परासिया के बीच, दूसरा मैच हरियाणा एफसीए और बिहार यूनाइटेड के मध्य खेला जाएगा।
Updated on:
17 Jan 2020 06:22 pm
Published on:
17 Jan 2020 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
