15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus Updates : 21 डॉक्टर समेत चिकित्साकर्मी मिले कोरोना संक्रमित, सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी बंद

Coronavirus Updates : गौतम बुद्ध नगर जिले में विभिन्न अस्पताल के 21 डॉक्टर और चिकित्साकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। ब्रिगेडियर डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए जिम्स को कोविड अस्पताल घोषित किया गया है। यहां संक्रमित मरीज आने शुरू हो गए हैं। इसके साथ सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी बंद कर दी गई है।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Jan 08, 2022

corona_virus.png

ajmer

Coronavirus Updates : गौतम बुद्ध नगर में तेजी से बढ़ते करोना के बढ़ते मामलों की चपेट में अब डॉक्टर और चिकित्साकर्मी भी आने लगे हैं। जिले में विभिन्न अस्पताल के 21 डॉक्टर और चिकित्साकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। ब्रिगेडियर डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए जिम्स को कोविड अस्पताल घोषित किया गया है। यहां संक्रमित मरीज आने शुरू हो गए हैं। इसके साथ सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी बंद कर दी गई है।

बढ़त कोरोना संक्रमण की जद में डॉक्टर और चिकित्साकर्मी भी लगातार आ रहे हैं। नोएडा के सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई के तीन डॉक्टर और चार स्वास्थ्य कर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब के दो तकनीशियन भी संक्रमित हो गए हैं। भंगेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक नर्स सहित तीन लोग संक्रमित मिले हैं। साथ ही, अस्पताल के पांच डॉक्टर व मेडिकल के छह छात्र संक्रमित मिले हैं। सभी को जिम्स में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही सभी अस्पतालों के साथ क्लास रूम व छात्रावास को सैनिटाइज कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Coronavirus की तीसरी लहर ने मचाया कोहराम, हर छठा व्यक्ति मिल रहा संक्रमित

जिम्स में सामान्य मरीजों के लिए बंद हुई ओपीडी

जिम्स के डायरेक्टर ब्रिगेडियर डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि संक्रमण की गति काफी तेज है। इससे बचाव के लिए एहतियात बरतना जरूरी है। उन्होंने बताया कि जिम्स में शुक्रवार को 15 मरीजों को भर्ती किया गया है। इनमें पांच डॉक्टर, छह विद्यार्थी व एक बच्चा समेत अन्य मरीज शामिल हैं। सभी को जिम्स में भर्ती कराकर क्लास रूम व छात्रावास को सैनिटाइज कराया जा रहा है। ब्रिगेडियर डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए जिम्स को कोविड अस्पताल घोषित किया गया है। यहां संक्रमित मरीज आने शुरू हो गए हैं। इसके साथ सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी बंद कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- coronavirus us Update : यूपी में 4228 नए कोरोना वायरस संक्रमित मिले महाराजगंज में एक मरीज की मौत दहशत

जिले में 2404 सक्रिय केस

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 719 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही सक्रिय केस बढ़कर 2404 हो गए हैं। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,985 हो गई है। बीते 24 घंटे में 35 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। इससे जिले में स्वस्थ होने वालों की संख्या 63,113 हो गई है। विभाग के मुताबिक, जिले में संक्रमण से अब तक 468 मौत हुई हैं। अब तक 17,80,023 लोगों की कोरोना की जांच हुई है। 2404 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। आरटी-पीसीआर जांच में 635 लोग तो एंटीजन जांच में 84 संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।