
एमपी के राज्य पक्षी
रायपुर. राजधानी के कुछ इलाके हैं, जहां बड्र्स लवर अपने कैमरे के साथ खूबसूरत परिंदों के फोटो क्लिक करते हैं। वैसे तो ऊर्जा पार्क में हर साल इंडियन पैराडाइज फ्लाईकैचर (जिसे सुल्ताना बुलबुल भी कहा जाता है) आते हैं। लेकिन इस साल इनकी संख्या पहले से 10 गुना ज्यादा हैं। पीडब्ल्यूडी एसडीओ एस.के. गुप्ता ने कुछ तस्वीरें क्लिक कर भेजी हैं।
एमपी के राज्य पक्षी का नाम इंडियन पैराडाइज फ्लाइकैचर है। इसे हिंदी में दूधराज कहा जाता है। इसे सामान्य तौर पर एमपी के लोग सुल्ताना बुलबुल के नाम से भी जानते हैं। आकार में बहुत छोटा होने के साथ-साथ बेहद सुंदर दिखने वाला ये पक्षी मुख्य रूप से घने जंगलों, बगीचों, घनी झाडिय़ों वाले जंगल, पतझड़ वनों तथा बांस के जंगलों में रहता है। सर्दी का मौसम में ये अपना पूरा समय एशिया के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में बिताता है।
फीमेल की पूंछ छोटी
फीमेल का सिर पूरी तरह मेल की तरह चमकीला काले रंग का होता है। इसके शरीर का ऊपरी हिस्सा गहरा भूरा लाल केसरिया होता है। इसके शरीर का निचला हिस्सा मटमैला सफेद और ग्रे रंग का होता है। इसकी पूछ मेल के मुकाबले काफी छोटी होती है।
Published on:
07 Jul 2020 12:56 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
