
The construction: आम लोगों की जान पर भारी पड़ रहा यहां का निर्माण
छिंदवाड़ा. विकास कार्य के दौरान असुविधा होना आम बात है, लेकिन सुरक्षा के इंतजाम नहीं करना बड़ी लापरवाही है। ऐसा ही एक मामला शहर के खजरी रोड पर लम्बे समय से सामने आ रहा है। रेलवे क्रासिंग के आगे और एसपी बंगले से चंद कदम की दूरी पर किए जा रहे निर्माण के कारण दोनों तरफ से अप्रोच रोड निकाली गई है जिसमें भी सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया।
सडक़ की खुदाई करने से जो गड्डा बना है उसको सुरक्षित करने के लिए निर्माण एजेंसी ने कुछ जगहों पर टीन की चादर लगाई है। अधिकांश हिस्सा अभी भी खाली पड़ा होने के कारण पूरे समय बड़े हादसे का अंदेशा बना रहता है। अप्रोच रोड में भी गड्डे बन चुके हैं जिसकी मरम्मत नहीं होने के कारण वाहन चलाना मुश्किल साबित हो रहा है। हर दिन रात में यहां छुटपुट दुर्घटनाएं हो रही जिसमें लोग घायल हो रहे। वाहन चालक अगर गड्डे में गिरता है तो उसे जान से हाथ धोना पड़ जाएगा। बावजूद इसके निर्माण एजेंसी मरम्मत और सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रही। बसंत कॉलोनी, कुकड़ा जगत, शिक्षक कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनी के रहवासी इसी मार्ग से हर दिन आवाजाही करते हैं, उनके लिए यह जोखिम भरा सफर साबित हो रहा है।
बाइक सवार की बच गई जान
गुरुवार रात करीब आठ बजे के आस-पास मानसरोवर कॉम्प्लेक्स की तरफ से खजरी जा रहा एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गड्डे के करीब गिर गया। आस-पास के लोगों ने दौडकऱ व्यक्ति को उठाया। सुरक्षा और रोशनी के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के कारण इस तरह की स्थिति यहां हर दिन बन रही है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम इस स्थान पर नहीं है।
Published on:
17 Jan 2020 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
