20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला अस्पताल की एक्सरे मशीन खराब, दो दिन से मरीज परेशान

एक्सरे के लिए आते है हर रोज 70-80 मरीज, प्रबंधन ने कहा वारंटी पीरियड में है मशीन

less than 1 minute read
Google source verification

एक्सरे के लिए आते है हर रोज 70-80 मरीज, प्रबंधन ने कहा वारंटी पीरियड में है मशीन
शहडोल. जिला अस्पताल की एक्सरे मशीन बीते दो दिनों से खराब है, जिसके कारण मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार अस्पताल में दो एक्सरे मशीन संचालित हो रही थी, वर्तमान में दोनों ही खराब हो चुकी है। पहले डीआर मशीन का जनरेटर खराब होने से पावर सप्लाई बंद हो गई। इसके दूसरे दिन पुरानी मशीन भी जवाब दे गई। पुरानी मशीन का रीडर खराब होना बताया गया, जिससे एक्सरे कैसेट रीड होना बंद हो गया है। दोनों मशीन के खराब होने के बाद अस्पताल में पूरी तरह एक्सरे का काम ठप हो चुका है। एक्सरे के लिए हर रोज अस्पताल में 70-80 मरीज आते हैं। इसके साथ ही एमएलसी के लिए भी एक्सरे की आवश्यकता होती है। प्रबंधन ने बताया कि डीआर एक्सरे मशीन वारंटी पीरियड में है, कंपनी में शिकायत दर्ज करा दी गई है। इंजीनियर आने के बाद ही सुधार कार्य हो सकेगा। अस्पताल की दोनों मशीन खराब होने से दूर दराज से आए मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सुधार में समय लग सकता है, ऐसे में अस्पताल में एक्सरे की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है।
इनका कहना
इंजीनियर को मशीन सुधारने के लिए बुलाया गया है, संभवत: रात तक एक एक्सरे मशीन का सुधार हो जाएगा, जिससे मरीजों को सुविधा मिलेगी।
डॉ. शिल्पी सराफ, सिविल सर्जन