15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSSSC: 2504 पदों पर होगी मुख्य परीक्षा, फीस सिर्फ 25 रुपये, ऐसे करें अप्लाई

Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission- सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अनुदेशक के पदों के लिए मेन एग्जाम 2022 के लिए अधिसूचना जारी की है। आयोग कुल 2504 पदों पर भर्ती करेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
UPSSSC Anudeshak Main Exam 2022 Notification know Application Process

UPSSSC Anudeshak Main Exam 2022 Notification know Application Process

लखनऊ.Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission. सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अनुदेशक के पदों के लिए मेन एग्जाम 2022 के लिए अधिसूचना जारी की है। आयोग कुल 2504 पदों पर भर्ती करेगा। इसकी आवेदन प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू हो रही है। आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की आखिरी तारिख 08 फरवरी है। बता दें कि इस परीक्षा के लिए 25 रुपये देकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक का दावा, दूसरे फेज की तरह घातक नहीं होगी कोविड की तीसरी लहर, अप्रैल तक हो जाएगी खत्म

पीईटी स्कोर कार्ड के जरिये शॉर्टलिस्ट होंगे उम्मीदवार

फॉर्म में 15 फरवरी तक सुधार करवा सकते हैं। प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (Preliminary Eligibility Test PET-2021) के स्कोर कार्ड के जरिये उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: यूपी बेसिक शिक्षा के स्कूलों में 2022 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी, इस साल इतने दिनों का मिलेगा अवकाश

यह होनी चाहिए योग्यता

अनुदेशक के पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल परीक्षा पास होना चाहिए।

लिखित परीक्षा से होगी भर्ती

अनुदेशक के पदों के लिए भर्ती लिखित परीक्षा के जरिये होगी। 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा का पाठ्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा। परीक्षा में प्राप्त अंकों का 80 प्रतिशत अंक प्रत्येक अभ्यर्थी को दिया जाएगा।

कौन कर सकता है आवेदन

01 जुलाई, 2022 को 18 वर्ष का आयु पूरी करने वाले और अधिकतम 40 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर पाएंगे।