23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वडोदरा : संजयनगर के स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

किराया चुकाने व मकान बनाकर देने की कर रहे हैं मांग  

less than 1 minute read
Google source verification
वडोदरा : संजयनगर के स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

वडोदरा : संजयनगर के स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

वडोदरा. मकान जल्द बनाकर देने और बकाया किराया देने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से वडोदरा के वारसीया रिंग रोड के संजयनगर के बाशिंदे आंदोलन कर रहे हैं।


सोमवार को इन बाशिंदों ने वडोदरा में भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने वडोदरा के सांसद को ज्ञापन सौंपा और कहा कि मकान के बगैर वे परेशान हो रहे हैं। सांसद ने उन्हें जल्द से जल्द उनके मकान तैयार कराने और किराया समय से भुगतान करने को लेकर महानगरपालिका आयुक्त से चर्चा करने का विश्वास दिलाया।


ज्ञापन में कहा गया है कि वारसिया संजयनगर में झोपड़पट्टी को तीन वर्ष पूर्व महानगरपालिका ने तोड़ दिया था। वहां पीपीपी मॉडल से संजयनगरवासियों को मकान बनाकर देना था। जब तक मकान नहीं बनते तब तक किराया भी चुकाना था। 18 माह में मकान देने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक कोई भी निर्माण कार्य नहीं हुआ। वहीं लॉकडाउन के बाद अब तक किराया भी नहीं चुकाया गया। इसके चलते ही संजयनगरवासी आंदोलन कर रहे हैं।