
नेल्लोर: अगर रक्षक ही भक्षक बन जाए तो देश और समाज का भविष्य अंधेरे में जाने से कोई नहीं रोक सकता है। लेकिन यहां ऐसा ही कुछ हुआ। आबकारी विभाग की ओर से शराब की बोतले जब्त की गई थी। इसे जिन पुलिसकर्मियों की निगरानी में रखा गया था, वह थाने में बैठकर उसे डकार गए। किसी ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया। तब जाकर इसका खुलासा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार अवैध रूप से कर्नाटक ले जा रही शराब को आंध्र प्रदेश के आबाकारी विभाग ने जब्त किया। इस माल को अनंतपुर जिले के हिंदुपुरम पुलिस थाने में रखा गया। यहां रात को जब कोई नहीं था तो वहां मौजूद कॉन्सटेबल नूर मोहम्मद और तिरुमलेश शराब को देखकर अपना धैर्य खो बैठे। उन्होंने अपनी ड्यूटी को ताक पर रखकर थाने में ही शराब पीना शुरू कर दिया।
किसी ने चुपके से इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो सामने आने के बाद मामले का खुलासा हुआ। इस मामले को लेकर एसपी सत्य येसूबाबू ने कहा कि हिंदुपरम पुलिस थाने में शराब पीने वाले दो कॉन्सटेबलों के खिलाफ अनुशासनात्क कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने घटना को लेकर जांच करने का आदेश दिया है।
Published on:
06 Jul 2020 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allहैदराबाद
आंध्र प्रदेश
ट्रेंडिंग
