21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WEST BENGAL-बंगाल में कोरोना हो गया बेलगाम 24 घंटे में 15 हजार पार

स्वास्थ्य निदेशक डा. अजय चक्रवर्ती कोरोना संक्रमित,मृतक संख्या में इजाफा ,19 तक पहुंचा आंकड़ा,भाजपा महिला विधायक अग्निमित्रा भी पीडित, एनआरएस मेडिकल कॉलेज में 200 जूनियर डॉक्टर पीडित

less than 1 minute read
Google source verification
WEST BENGAL-बंगाल में कोरोना हो गया बेलगाम 24 घंटे में 15 हजार पार

WEST BENGAL-बंगाल में कोरोना हो गया बेलगाम 24 घंटे में 15 हजार पार

BENGAL COVID UPDATE 2022-कोलकाता। क्रिसमस के बाद से राज्य में कोरोना संक्रमण का।आंकड़ा बढकर 15 हजार पार कर गया। गत 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 15,421नए मरीज सामने आए हैं और 19 लोगो की मौत हुई है।स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी।इस बीच भाजपा महिला विधायक अग्निमित्रा पाल के संक्रमित होने की जानकारी मिली है।राज्य के स्वास्थ्य निदेशक डा. अजय चक्रवर्ती ने भी खुद के संक्रमित होने की जानकारी देते हुए कहा कि हालांकि प्रारंभिक आरएटी गुुरवार सुबह नकारात्मक था।

स्वास्थ्य कर्मियों पर गाज

कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज के 200 जूनियर डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और नर्सों में कोरोना वायरस पाया गय। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 125 लोग व साल्ट लेक कार्यालय के 15 ईडी कर्मचारी संक्रमित मिले। कल्याणी कॉलेज के 47 कर्मचारियों में, रायगंज मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 17 कर्मचारियों में संक्रमण पाया गया।

महानगर में तीन जानें गई

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोलकाता में 6,569 मामले मिले और ३ जानें गई। कुल संक्रमितों की संख्या १६,९३,७४४ हुई जिसमें डिस्चार्ज रेट ९६.४०त्न प्रतिशत रहा। सैंपल टेस्ट ६२,४१३ रहा।

----कंटोनमेंट जोन में प्रोटोकाल का उल्लंघन
प्रचार प्रसार के बावजूद कंटोनमेंट जोन में प्रोटोकाल का उल्लंघन हो रहा है। शहर में बिना मास्क के ही लोग नजर आ रहे हैं।दो गज की दूरी दूर -।दूर तक दिखाई नही देती। कोलकाता के कई इलाक़े माइक्रो कंटोनमेंट जोन बनाए गए है। इन इलाकों में पुलिस की तरफ से माइक से प्रचार कर लोगों से कोरोना नियमों के पालन पर जोर दिया जा रहा है लेकिन लोग कहना सुनना मान ही नहीं रहे है।