11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जब प्रेम के लिए तय होती थी सौ कोस की यात्रा: धोरों में आज भी गूंज रही है मूमल-महिन्द्रा की प्रेमगाथा

इतिहासकारों के अनुसार अमरकोट (अब पाकिस्तान) निवासी महिन्द्रा को मूमल की अनुपम सुंदरता और मोहक व्यक्तित्व ने महिन्द्रा को इस कदर बांध लिया कि वह हर रात सौ कोस की यात्रा ऊंट की पीठ पर तय कर लौद्रवा पहुंचता। न तपती रेत की परवाह और न ही रात की थकान।

2 min read
Google source verification

image

Deepak Vyas

Feb 14, 2025

jsm

लौद्रवा की मूमल की मेड़ी केवल एक खंडहर नहीं, बल्कि प्रेम की अनंत आस्था का प्रतीक है। यहां आने वाला हर व्यक्ति इस अमर गाथा में खो जाता है और महसूस करता है कि प्रेम कभी समाप्त नहीं होता। वह सदियों तक जीवित रहता है, रेत के हर कण में....हवाओं की हर सरगम में।

प्रेम केवल भावनाओं का प्रवाह नहीं, यह आत्माओं का संगम है, जो सीमाओं से परे होता है। जैसलमेर की प्राचीन राजधानी लौद्रवा इस अमर प्रेम की साक्षी रही है। कहते हैं यहां की हवाओं में आज भी मूमल-महिन्द्रा की प्रेम कहानी गूंजती है, रेत के धोरों में उसकी महक समाई है और मूमल की मेड़ी के भग्नावशेषों में उसकी धडक़न महसूस होती है। इतिहासकारों के अनुसार अमरकोट (अब पाकिस्तान) निवासी महिन्द्रा को मूमल की अनुपम सुंदरता और मोहक व्यक्तित्व ने महिन्द्रा को इस कदर बांध लिया कि वह हर रात सौ कोस की यात्रा ऊंट की पीठ पर तय कर लौद्रवा पहुंचता। न तपती रेत की परवाह और न ही रात की थकान। बस एक ध्येय - मूमल के दर्शन। उधर, मूमल भी अपनी मेड़ी में प्रतीक्षा करती और प्रेम के इन पलों में समय थम जाता।

काक नदी के किनारे प्रेम का प्रतीक
कहा जाता है कि सैकड़ों साल पहले जब जैसलमेर क्षेत्र की भूमि काक नदी के प्रवाह से सिंचित थी, तब लौद्रवा प्रेम का एक अद्भुत केंद्र बना था। यहां स्थित मूमल की मेड़ी उस युग की साक्षी है, जब यह स्थान प्रेमालाप का स्वर्णिम द्वार था। इस स्थल का बखान राजस्थानी लोकगीतों, सिंधी और गुजराती साहित्य में भी हुआ है, जो इसे लोकसंस्कृति का अभिन्न हिस्सा बनाता है। मूमल की मेड़ी भले ही अब खंडहर में तब्दील हो चुकी है, लेकिन इसकी टूटी दीवारों में प्रेम के पदचिह्न आज भी जीवित हैं। यहां आने वाले पर्यटक जब इन भग्नावशेषों को देखते हैं तो कल्पना में वह दौर जीवंत हो उठता है—जब धोरों के सन्नाटे में प्रेम के मधुर संवाद गूंजते थे और हर रात महिन्द्रा का ऊंट प्रेम की यात्रा पर निकलता था।

एक गलतफहमी और प्रेम की पीड़ा
कहते हैं हर प्रेम कहानी का अंत सुखद नहीं होता और मूमल-महिन्द्रा की कथा भी एक दु:खद मोड़ पर आकर ठहर गई। एक रात, जब महिन्द्रा लौद्रवा पहुंचा तो उसने मूमल को पुरुष वेशधारी अपनी बहन सूमल के साथ देखा। इस दृश्य ने संदेह का बीज बो दिया। महिन्द्रा बिना कुछ कहे लौट गया…हमेशा के लिए।
जब मूमल को इस गलतफहमी का अहसास हुआ वह तो विरह की अग्नि में जल उठी। उधर, महिन्द्रा भी इस प्रेम आघात से विक्षिप्त हो गया। जिस प्रेम ने मरुभूमि को महका दिया था, वह एक क्षण में बिखर गया। मूमल-महिन्द्रा की यह प्रेमगाथा केवल एक लोककथा नहीं, बल्कि पश्चिमी राजस्थान की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बन चुकी है। राजस्थानी, सिंधी और गुजराती साहित्य में यह कथा अलग-अलग रूपों में दर्ज है। मरु महोत्सव में आज भी मूमल-महिन्द्रा की जोड़ी प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनती है।