19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्राइमरी स्कूल की दीवारों पर लिखा मोदी सरकार का नारा बना चर्चा का विषय

मोदी सरकार 2019 के लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए योगी सरकार के प्राइमरी स्कूल के दीवारों का सहारा लिया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ स्वच्छ भारत मिशन का संदेश दिया जा रहा, लेकिन स्कूल के चारो तरफ गंदगी का ढेर है, अंबार है

less than 1 minute read
Google source verification
मोदी सरकार 2019 के लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए योगी सरकार के प्राइमरी स्कूल के दीवारों का सहारा लिया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ स्वच्छ भारत मिशन का संदेश दिया जा रहा, लेकिन स्कूल के चारो तरफ गंदगी का ढेर है, अंबार है

प्राइमरी स्कूल की दीवारों पर लिखा मोदी सरकार का नारा बना चर्चा का विषय

उन्नाव. केन्द्र की मोदी सरकार को एक बार फिर वापस लाने नौनिहालों के शिक्षण संस्थान का सहारा लिया जा रहा है। जिसमें बड़े बड़े अक्षरों में लिखा है 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर मोदी सरकार, सबका साथ सबका विकास जैसे नारे लिखे हैं। विद्यालय के दीवारों में लिखे गए विज्ञापनों से स्पष्ट है कि यह सोची समझी रणनीति के तहत विद्यालयों की दीवारों पर लिखा जा रहा है और वह भी संख्या भी दर्शाई जा रही है।

वॉल पेंटिंग का सहारा और 2019 का लोकसभा चुनाव प्रचार

जैसे-जैसे 2019 लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। राजनीतिक पार्टियों में चुनाव प्रचार के साथ वॉल पेंटिंग का भी दौर चलने लगा। वॉल पेंटिंग को अस्थाई व्यवस्था के रूप में देखी जाती है और प्रचार का सबसे अच्छा साधन माना जाता है। इस पर भी अगर सरकारी बिल्डिंग हो तो क्या कहना। सिकंदरपुर सरोसी विकास खंड के गांव शंकरपुर सराय की बाल प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वाल के चारों तरफ सबका साथ सबका विकास, अबकी बार मोदी सरकार, जन जन का संकल्प अटल, फिर देश में खिले कमल जैसे नारे लिखे गए। जो ग्रामीण क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना है। इन नारों सहारे मोदी सरकार 2019 लोकसभा चुनाव की नैया पार करना चाहती है। लेकिन जिस प्रकार सिकंदरपुर सरोसी विकासखंड के शंकरपुर सराय के बाल प्राथमिक विद्यालय में दीवारों को रंगा गया है। आगे चलकर विवादों में आ सकता है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।