17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रथम उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट-2018 में उन्नाव को मिला बड़ा लाभ

614.75 करोड के निवेश एमओयू. पर हस्ताक्षर, कुल 18 उद्योग स्थापित होंगे, 5 हजार से ज्यादा बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी

2 min read
Google source verification
 5 हजार से ज्यादा बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी

प्रथम उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट-2018 में उन्नाव को मिला बड़ा लाभ

उन्नाव. जनपद में कुल 18 उद्यमियों - निवेशकों ने अपने औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के इच्छा प्रकट की है। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के साथ मेंमोरेण्डम आफ अन्डरस्टैण्डिंग पर हस्ताक्षर किया गया। जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विशेष उद्योग बन्धु बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। इस मौके पर ₹614.75 करोड के निवेश करने की प्रतिबद्वता व्यक्त की गई। उक्त इकाइयों से जनपद में 5244 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष तथा इससे कहीं अधिक संख्या में व्यक्तियों को अप्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होगा।


अधिकांश इकाइयों को मिल गई है स्वीकृति

संयुक्त आयुक्त उद्योग सुनील कुमार ने इस मौके पर मौजूद उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद में 614 करोड रू. की 18 औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जा रही है। जिसके द्वारा 5244 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि उक्त औद्योगिक इकाइयों को अधिंकाश अनापत्तियां - अनुमतियां प्राप्त हो गयी है। परन्तु कुछ के नक्शों का अनुमोदन होना शेष है। जिसके लिये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को अविलम्ब आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

जरी जरदोजी कॉमन फैसिलिटी की स्थापना के लिए 2.24 करोड अनुमोदन

संयुक्त आयुक्त के अनुसार जनपद में इसके अतिरिक्त भारत सरकार के अनुमोदन से 2.24 करोड रू. के जरी जरदोजी कॉमन फैसिलिटी की स्थापना की जा रही है। जिससे जनपद के परम्परागत जरी कारीगरों को उद्यमी के रूप में स्थापित करने के साथ-साथ जरी जरदोजी उत्पादों की राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित करना सम्भव हो सकेगा। जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त आयुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि उक्त सभी इकाइयों की समस्याओं के सम्बन्ध में निरन्तर पैरवी करते हुए उनको नियमित रूप से अवगत कराया जाये। उन्होंने उपस्थित उद्यमियों को बधाई देते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के एम.ओ.यू. धारक उद्यमियां की समस्याओं का समयबद्व तरीके से प्राथमिकता के आधार पर निराकरण सुनिश्चित कराया जाये।


उद्यमियों की मौजूदगी में हुए एमओयू पर हस्ताक्षर

उक्त इकाइयों में मेंसर्स रिमझिम स्टेनलेस लिमिटेड, मेंसर्स जगदम्बा मेटेलायस, मेंसर्स फ्लेविकोन इको प्राइवेट लिमिटेड,. मेंसर्स मॉडल एक्जिम इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड, मेंसर्स अॅलफोज इण्टरनेशनल,मेंसर्स हेम एक्जिम , मेंसर्स नाइन के नैनोटेक, मेंसर्स हैम्पटन शूज, मेंसर्स सिल्वर लाइन फैशन मेंसर्स श्री कृष्णा पाइप उद्योग, मेंसर्स श्री कृष्णा कंक्रीट उद्योग, मेंसर्स राज स्टील्स, मेंसर्स इण्डिया मस्टांग, मेंसर्स करन फ्रोजन व कोल्ड स्टोरेज लिमिटेड प्रमुख है। इस अवसर पर सदर विधायक पंकज गुप्ता ने भी उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया। उद्योग बन्धु बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय, सचिव उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, यू.पी.एस.आई.डी.सी. के परियोजनाधिकारी, इण्डियन इण्डस्ट्रीज एशोसियेशन के पदाधिकारियां के साथ-साथ जनपद के स्थानीय जरी जरदोजी कारीगर मौजूद थे।