
पश्चिम बंगाल के हावड़ा भेजे जा रहे 230 कछुओं के साथ महिला गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
उन्नाव. उन्नाव पुलिस ने कछुआ पकड़ने वाले गिरोह की एक महिला सदस्य को गिरफ्तार कर उसके पास से 200 से अधिक कछुओं को बरामद किया है। यह कछुए हरदोई सीतापुर उन्नाव में अवैध रूप से पकड़े जाते थे और पश्चिम बंगाल के हावड़ा को सप्लाई किया जाता है। पकड़ी गई महिला के खिलाफ संगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है इस संबंध में क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग जिंदा कछुए लेकर जा रहे हैं वन विभाग की टीम के साथ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को गिरफ्तार कर कछुआ बरामद कर लिया। मौके से एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है शीघ्र ही गिरफ्तारी होगी।
क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ ने बताया
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ ने बताया कि पकड़ी गई महिला बसंती उर्फ विटोली उर्फ तारावती निवासी गाजी खेड़ा मजरा शेरपुर कला थाना बेहटा मुजावर ने कड़ाई से पूछताछ के बाद बताया कि उसके साथ राजू पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम ढलौवा थाना बेहटा मुजावर था। वह लोग हरदोई और सीतापुर से कछुओं कोोो पकड़ कर पश्चिम बंगाल के हावड़ााा भेज देते थे जिसका प्रयोग खाने और अन्य चीजों मेंं किया जाता है। बसंती के खिलाफ धारा 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि साथी की गिरफ्तारी के लिए टीमें भेजी गई हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक राजेश कुमार कांस्टेबल धुरंधर तिवारी कमलेश कुमार महिलााा कांस्टेबल अंजलि महिला कांस्टेबल नीलम वन दरोगा पप्पू सिंह यादव वन दरोगा राजीव कुमार शामिल थे।
Published on:
02 Jan 2021 11:01 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
