27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी तैयार, सभी नगर पालिका में खड़े करेगी प्रत्याशी

आम आदमी पार्टी जिले की सभी नगर पालिका का चुनाव लड़ेगी। जिला प्रभारी ने बताया कि निष्क्रिय कार्यकारिणी को फिर से गति देने का निर्णय लिया गया।  

less than 1 minute read
Google source verification
निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी तैयार, सभी नगर पालिका में खड़े करेगी प्रत्याशी

निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी तैयार, सभी नगर पालिका में खड़े करेगी प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आम आदमी पार्टी स्थानीय निकाय चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी। जिले के सभी नगर पालिका के सभासद के रूप में अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी। स्थानीय गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक के बाद जिला प्रभारी राशिद जमाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संगठन को मजबूत बनाने और नए सदस्यों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। आज 25 लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।

राशिद जमाल ने कहा कि काफी लंबे समय से जिला कार्यकारिणी की बैठक नहीं बुलाई गई। इसके सदस्य भी निष्क्रिय हो गए थे। पार्टी अब निष्क्रिय सदस्यों को जगाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी की पार्टी की सरकार शिक्षा स्वास्थ्य आदि के क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम कर रही है।

यह भी पढ़ें: आवारा जानवरों से खेत की रखवाली करने गए किसान की हत्या, चेहरा भी कुचला गया

जिला महासचिव ने बताया

जिला महासचिव अकमल जुनैद ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। जिले के सभी 3 नगरपालिका में अपने प्रत्याशियों को खड़ा करेगी। वार्ड सदस्यों का चुनाव भी लड़ेगी। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी दिल्ली और पंजाब में हो रहे कार्यों को आम लोगों को बताएंगे।

उन्नाव नगर पालिका पर उठाया सवाल

अकमल जुनैद ने कहा कि नगर पालिका उन्नाव की भ्रष्ट कार्यप्रणाली के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। बजबजाती नालियां, कूड़े के ढेर नगर पालिका की पहचान बन चुका है। कूड़े के पहाड़ भी देखने को मिल जाएंगे। जिससे कई प्रकार की बीमारियां फैल रही है। टूटी सड़कों पर रोजाना दुर्घटना देखने को मिलते हैं। बैठक में फैजान लारी, रमेश चंद्र गुप्ता, कुलदीप निगम सहित अन्य लोग मौजूद थे।