scriptआगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे दुर्घटना – कार के पंचर टायर को बदल रहे लोगों को डीसीएम ने कुचला, दो की मौत, तीन घायल | Accident in Agra Lucknow expressway, Two dead 3 injured | Patrika News
उन्नाव

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे दुर्घटना – कार के पंचर टायर को बदल रहे लोगों को डीसीएम ने कुचला, दो की मौत, तीन घायल

– आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार का टायर बदल रहे लोगों को डीसीएम ने रोक दिया। जिसमें 2 की मौत हो गई। जबकि 3 अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया है। कार सवार फिरोजाबाद के रहने वाले।

उन्नावNov 11, 2021 / 11:08 am

Narendra Awasthi

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे दुर्घटना - कार के पंचर टायर को बदल रहे लोगों को डीसीएम ने कुचला, दो की मौत, तीन घायल

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे दुर्घटना – कार के पंचर टायर को बदल रहे लोगों को डीसीएम ने कुचला, दो की मौत, तीन घायल

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

उन्नाव. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भोर पहर डीसीएम ने एक्सप्रेस वे पर खड़े लोगों को उस समय रौंद दिया। जब सभी कार का पंचर टायर बदल रहे थे। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पीछे से आ रहे साथ के लोगों ने राहत और बचाव कार्य चलाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची यूपीडा की टीम ने घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर लखनऊ ले गई। जहां एक की हालत नाजुक बताई जाती है। थाना पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें

कोविड-19 वैक्सीनेशन में फर्जीवाड़ा – बिना वैक्सीनेशन मोबाइल पर आ गया मैसेज, 400 वायल मिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के घर

घटना आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 273 की है। थानाध्यक्ष औरास ने बताया कि आज सुबह लगभग 5:30 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में नईम (50) पुत्र अलीमुद्दीन, कामरान (25) पुत्र हकीमुद्दीन निवासी गण रुकनपुर थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद की मौके पर मौत हो गई। फरहान (25) पुत्र सलीम निवासी रुकनपुर, थाना शिकोहाबाद हुसैन (21) पुत्र कमरुद्दीन निवासी सिरसागंज थाना सिरसागंज जाने आलम (50) घायल हो गए। घायलों में एक की हालत नाजुक है। सभी को उपचार के लिए यूपीडा की टीम ने लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा है। जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है

Hindi News/ Unnao / आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे दुर्घटना – कार के पंचर टायर को बदल रहे लोगों को डीसीएम ने कुचला, दो की मौत, तीन घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो