8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा पति जिसने पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा और पुलिस को दी जानकारी, जाने पूरा मामला

थाना पहुंचा व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी की हत्या करके आया है। थाने में जैसे ही पुलिसकर्मियों ने हकीकत सुनी तो उनके रोंगटे खड़े हो गए। मिली जानकारी के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। हत्यारोपी पति पुलिस की गिरफ्त में है।

2 min read
Google source verification
ऐसा पति जिसने पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा और पुलिस को दी जानकारी, जाने पूरा मामला

patrika

पति पत्नी पर शक करता था। जिसको लेकर आए दिन लड़ाई होती थी। बीती रात पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी और पुलिस थाने पहुंच गया। जहां उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पति द्वारा दी जा रही जानकारी के साथ पुलिस वालों की आंखें फटी की फटी रह गई। आनन फानन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां उन्होंने सबसे पहले महिला को देखा लेकिन उसकी सांसे थम चुकी थी घटनास्थल का निरीक्षण किया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना के बाद गांव में चर्चाओं का दौर जारी है। चर्चा है कि शक के आधार पर पत्नी पति ने अपना कदम उठा लिया। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

मामला हसनगंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर वादे गांव का है। उक्त गांव निवासी अरुण कुमार पुत्र सूरज ने बीती रात अपनी पत्नी आरती उम्र 26 साल की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद अरुण कुमार स्वयं थाना पहुंचकर आज समर्पण कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी की हत्या करके आया है। अरुण कुमार की बातें सुनकर पुलिस के खुशबू मोबाइल आनन फानन घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने आरती का निरीक्षण किया जो शांत हो चुकी थी। शव आंगन में पड़ा हुआ था।

यह भी पढ़ें

पूर्व राज्य मंत्री व सपा नेता के पुत्र के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जाने पूरा मामला

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मायके वालों का रो रो कर बुरा हाल था सुमित का की एक 6 साल का बेटा भी है। वह भी परेशान हो रहा था। इधर थानाध्यक्ष हसनगंज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी