
patrika
पति पत्नी पर शक करता था। जिसको लेकर आए दिन लड़ाई होती थी। बीती रात पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी और पुलिस थाने पहुंच गया। जहां उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पति द्वारा दी जा रही जानकारी के साथ पुलिस वालों की आंखें फटी की फटी रह गई। आनन फानन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां उन्होंने सबसे पहले महिला को देखा लेकिन उसकी सांसे थम चुकी थी घटनास्थल का निरीक्षण किया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना के बाद गांव में चर्चाओं का दौर जारी है। चर्चा है कि शक के आधार पर पत्नी पति ने अपना कदम उठा लिया। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
मामला हसनगंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर वादे गांव का है। उक्त गांव निवासी अरुण कुमार पुत्र सूरज ने बीती रात अपनी पत्नी आरती उम्र 26 साल की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद अरुण कुमार स्वयं थाना पहुंचकर आज समर्पण कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी की हत्या करके आया है। अरुण कुमार की बातें सुनकर पुलिस के खुशबू मोबाइल आनन फानन घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने आरती का निरीक्षण किया जो शांत हो चुकी थी। शव आंगन में पड़ा हुआ था।
यह भी पढ़ें
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मायके वालों का रो रो कर बुरा हाल था सुमित का की एक 6 साल का बेटा भी है। वह भी परेशान हो रहा था। इधर थानाध्यक्ष हसनगंज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी
Published on:
28 Feb 2022 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
