
नामांकन पूर्व अन्नू टंडन ने कहा जातिवाद पर विश्वास नहीं, मिल रहा, जनता का समर्थन
उन्नाव. पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने नामांकन के पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं अपना काम इमानदारी से करती हूं और पूरे जिला से उन्हें समर्थन मिला। अन्नू टंडन का नामांकन जुलुस आज वकील वाले रामलीला मैदान से प्रारंभ हुआ जो शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय जहां पूर्व सांसद ने अपने प्रस्तावों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन जुलुस में बड़ी संख्या में कांग्रेसी समर्थक मौजूद थे जो हाथों में कांग्रेसका निशान पंजा व झंडा लेकर चल रहे थे। इस मौके पर कांग्रेसी जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार काग्रेस की पूर्व सांसद अन्नू टंडन अपने समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंची वकील ओ वाले रामलीला मैदान से प्रारंभ हुई नामांकन यात्रा गांधी नगर तिराहा छोटा चौराहा बड़ा चौराहा हरदोई कुल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे अन्य दिनों की अपेक्षा आज मौसम भी कहर बरपा रहा था टेंपरेचर काफी ऊपर था। इसके बाद जो कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ झूमते नाचते चल रहे थे।
Published on:
06 Apr 2019 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
