
Pradhan Mantri Awas Urban उन्नाव में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की एक और योजना आई है। जिसके अंतर्गत अन्तर्गत एएचपी श्रेणी के भूमिहीनों को आवास देने की योजना है। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) ने इसके लिए आवेदन पत्र मांगे हैं। उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण में भी आवेदन दिया जा सकता है। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के परियोजना अधिकारी अरविंद सिंह ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 4 फरवरी 2025 से आवेदन पत्र भरे जा सकते हैं। जिसकी अंतिम तारीख भी घोषित कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव शुक्लागंज प्राधिकरण और जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) आवास विहीनों के लिए नई योजना लेकर आई है। जिसके अंतर्गत भूमिहीन लोगों को आवास उपलब्ध कराने की योजना है। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के परियोजना अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि एएचपी घटक के अंतर्गत आवेदन पत्र मांगे गए हैं इसके लिए वह लोग आवेदन कर सकते हैं जिनके पास कोई भूमि नहीं है।
जिला नगरीय विकास समीकरण ने बताया कि 4 फरवरी 2025 से आवेदन पत्र जमा किए जा सकते हैं। जिसकी अंतिम तारीख 25 फरवरी है। आवेदन करने के लिए तीन स्थानों पर कैंप लगाए जा रहे हैं। जिनमें विकास भवन में जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा के कमरा नम्बर 16, जिलाधिकारी कार्यालय और नगर पालिका परिषद उन्नाव शामिल है। यहां लगाए जाने वाले कैंपों में इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकता है। आवेदन फार्म के साथ आधार कार्ड आय निवास प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है। और अधिक जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण से सम्पर्क कर सकते है।
Published on:
02 Feb 2025 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
