
बड़ा इमामबाड़ा - डांस करती महिला का वीडियो वायरल, मोहसिन रजा ने जांच और कार्रवाई की मांग
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ. बड़ा इमामबाड़ा में डांस करती महिला का वायरल वीडियो को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने आपत्तिजनक और अवैध कार्य बताया है। जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि हुसैनाबाद ट्रस्ट के अंतर्गत बड़ा इमामबाड़ा में डांस का वीडियो वायरल हुआ है। ऐसे पवित्र स्थल पर किसी प्रकार का अमर्यादित आचरण एवं नाच गाना आदि वर्जित है। इमामबाड़ा में तैनात सुरक्षा कर्मियों, गाइड व अन्य उत्तरदाई अधिकारियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि उक्त पवित्र स्थल की शुचिता बनाए रखें। ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना ना हो।
यह भी पढ़ें
जिलाधिकारी को लिखे पत्र में मोहसिन रजा ने मांग की है कि वायरल डांस वीडियो प्रकरण की तत्काल जांच कराकर दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध कारवाई की जाए। इस संबंध में उन्हें अवगत कराया जाए। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने यह पत्र जिलाधिकारी जो कि हुसैनाबाद एवं संबंध ट्रस्ट के अध्यक्ष भी है को दिया है
Published on:
02 Oct 2021 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
