
मुख्य विकास अधिकारी को दी गई बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया नोडल अधिकारी
उन्नाव. जनपद में आवासित अन्य प्रदेशों के निवासियों, विदेशी नागरिकों के भोजन, सुरक्षा और चिकित्सा आदि संबंधी कठिनाइयों के निराकरण हेतु जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने इस कार्य के प्रभावी अनुश्रवण के लिए अन्य अधिकारियों से संपर्क करने की जानकारी दी है।
मुख्य विकास अधिकारी की टीम में ये अधिकारी शामिल
जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ने टीम का गठन किया है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस कार्य के प्रभावी अनुश्रवण हेतु समस्त खंड विकास अधिकारियों, समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषदों, नगर पंचायतों, सहायक श्रमायुक्त, मोबाइल नंबर 9450 917204, उपायुक्त, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र, मोबाइल नंबर 8528429613 को नामित किया गया है। उपरोक्त संबंधित किसी भी समस्या के निराकरण हेतु जनपद स्तर पर बने कंट्रोल रूम जिसका नंबर 0515-2822114 है, पर भी संपर्क किया जा सकता है । उन्होंने बताया कि जनपद उन्नाव में अन्य प्रदेश के निवासियों, विदेशी नागरिकों जिन्हें भोजन, सुरक्षा एवं चिकित्सा आदि किसी प्रकार की समस्या हो तो उसके निराकरण हेतु दिए गए नंबरों पर संपर्क करना सुनिश्चित करें।
Published on:
16 Apr 2020 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
