28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा से पूर्व विधायक को शिवपाल ने दिलाई अपनी पार्टी की सदस्यता, दिया यह बयान

शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) में नेताओं के शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है।

2 min read
Google source verification
Shivpal Yadav

Shivpal Yadav

उन्नाव. शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) में नेताओं के शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को भी उन्नाव से पूर्व विधायक सुंदर लाल लोधी ने अपने ढेरों समर्थकों के साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया का दामन थामा।

ये भी पढ़ें- यह पार्टी ज्वाइन करने वाला था बाहुबली पूर्व विधायक, भाजपा प्रदेश अध्यक्श को लगी भनक, ले लिया बहुत बड़ा एक्शन, राह कर दी बेहद मुश्किल

शिवपाल ने दिलाई सदस्यता, कहा यह-

उन्नाव स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी के संयोजक शिवपाल सिंह यादव ने उन्हें सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामनरेश मिनी, लखनऊ मंडल प्रभारी राम सिंह यादव, पार्टी ई० अरविन्द यादव आदि मौजूद रहे।इस मौके पर शिवपाल ने सभी का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि आप सभी ने हमारा उत्साह बढ़ाया है। सुंदर लाल लोधी के अनुभव व ऊर्जा से पार्टी को गति मिलेगी। यह काबिल-ए-तारीफ है। हम सभी नए सदस्यों का पार्टी में स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे इसी उत्साह की आप सभी से उम्मीद थी। हमारा संगठन जिस तरह से तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है, उससे अन्य राजनीतिक दल बेहद चिंतित हैं। यह सब आप सबकी मेहनत का नतीजा है। आप सभी की मेहनत रंग ला रही है।

ये भी पढ़ें- राजा भैया ने बनाया धमाकेदार रिकॉर्ड, उनके इस बयान पर नहीं गया किसी का भी ध्यान, इस खबर से मचा हड़कंप

भाजपा में थे सुन्दर लाल-

आपको बता दें कि सुंदर लाल लोधी पहले सपा में थे, फिर वे भाजपा में चले गए थे। गौरतलब है कि पूर्व बीजेपी नेता व पूर्व विधायक सुन्दर लाल लोधी को बीजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

9 दिसम्बर की रैली को सफल बनाना है-

इस दौरान वहां मौजूद पूर्व विधायक सुन्दर लाल लोधी ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव की मेहनत के कारण यह दल तेजी से उभर रहा है। मुझे उनके नेतृत्व पर पूरा विश्वास है। उन्होंने आगे कहा कि हम जरूर एक कीर्तिमान स्थापित करेंगे। लेकिन सबसे पहले 9 दिसम्बर को होने वाली रैली को सफल बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है।

Shivpal Party IMAGE CREDIT: Net