
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
उन्नाव. एक बार फिर उन्नाव सुर्खियों में है। वजह इस बार भी शर्मसार कर देने वाली है। बुधवार को जिले के असोहा थाना क्षेत्र में घास काटने गई तीन लड़कियां बेहोशी की हालत में पड़ी मिली थीं। इलाज के दौरान दो की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है। घटना के बाद योगी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है ही, बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर उन्नाव की तुलना नरक से की है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने ट्वीट करते हुए कहाकि 'स्वर्ग और नरक पृथ्वी पर मौजूद हैं और उन्नाव महिलाओं के लिए नरक है, खास तौर पर उनके लिए बहुत ही खराब। जिंदगी की खातिर जंग लड़ रही उस लड़की के लिए प्रार्थना, इसे रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं जिस वजह से ऐसा बार-बार हो रहा है। उन्नाव हाथरस नहीं बनेगा। दोषियों को सजा दी जाए तुरंत...।' वहीं, एक और बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Updated on:
18 Feb 2021 01:47 pm
Published on:
18 Feb 2021 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
