26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीबीएसई इंटर में 97.2% अंक लेकर विधि बाजपेई ने जिले का नाम किया रोशन

सीबीएसई इंटर के रिजल्ट में जिले की विधि बाजपेई ने 97.2% अंक लेकर जिले और घर का नाम रोशन किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सफलता के लिए लगातार प्रयास करने की जरूरत है और अपना लक्ष्य हमेशा साफ रखना चाहिए। उद्देश्य और तैयारी नंबर को बनाकर नहीं चलना चाहिए।

2 min read
Google source verification
सीबीएसई इंटर 97.2% अंक लेकर विधि बाजपेई ने जिले का नाम किया रोशन

सीबीएसई इंटर 97.2% अंक लेकर विधि बाजपेई ने जिले का नाम किया रोशन

सीबीएसई बोर्ड में 97.2% अंक लेकर विधि बाजपेई ने जिले में टॉप किया है। इसके साथ ही इसी विद्यालय के पांच अन्य छात्र-छात्राओं ने भी 90% से ज्यादा अंक प्राप्त किया है। बातचीत के दौरान विधि बाजपेई ने बताया कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए आपको सैक्रिफाइस करने की भी जरूरत पड़ती है। सीबीएससी रिजल्ट आने के बाद विधि बाजपेई के घर में जश्न का माहौल था। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी जा रहे हैं। विधि बाजपेई के साथ कॉलेज की एलिसा निगम ने 500 में 483, यशराज सिंह ने 465, दिव्यांशी साहू ने 462, प्रशंसा वर्मा ने 455 और वैष्णवी श्रीवास्तव ने 452 अंक प्राप्त किया है।

शुक्लागंज की अंबिका प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल की छात्रा विधि बाजपेई पुत्री विवेक बाजपेई ने 500 में 486 अंक प्राप्त कर यह सफलता हासिल की है। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सफलता के लिए आपको अपने लक्ष्य को बहुत साफ रखना चाहिए। यदि मेहनत का उद्देश्य केवल नंबर लाना है। तो इतनी बड़ी सफलता नहीं मिल सकती है। पढ़ाई के प्रति रुचि रखने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि नंबरों के विषय में भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़े

गोली मारी और फिर ईंट से कुचल की कानपुर पार्षद के भतीजे की नृशंस हत्या, पुलिस से सीसी फुटेज कंगाल रही

सफलता के लिए सैक्रिफाइस भी करना पड़ता है

कानपुर से सटे शुक्लागंज की रहने वाली विधि बाजपेई अंबिका प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल की छात्रा है। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि आपको अपने परफॉर्मेंस पर ध्यान देना पड़ेगा। इसके साथ ही स्कोर को भी मॉनिटर करना चाहिए। इसमें प्रैक्टिस का काफी महत्व है। एक दिन में सफलता प्राप्त नहीं हो सकता है। सफलता के लिए कुछ सैक्रिफाइस भी करने पड़ सकते हैं। उन्होंने अपने भविष्य की योजनाओं के विषय में बताया कि वह देश के सफल डॉक्टर बनना चाहती हैं। बाकी प्रभु की इच्छा। इस मौके पर घर में जश्न का माहौल था। वही एक दूसरे को मुंह मीठा कराया जा रहा था।