उन्नाव. 5 वर्षीय किशोरी सिम्मी पुत्री संगीता का शव घर से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर मिला। जिसके कान और सर पर चोट के निशान थे। घटना की जानकारी मिलते ही आईजी रेंज लखनऊ तरुण गाबा मौके पर पहुंचे। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने सफीपुर, बांगरमऊ के सीओ को घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर कई थानों की पुलिस बुला ली गई थी। एएसपी शशि शेखर सिंह ने घटनाक्रम के विषय में जानकारी दी।