26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साध्वी निरंजन ज्योति अखिलेश यादव से माफी मांगने को कहा, बोली…

-भागवत कथा में शामिल होने पहुंची साध्वी निरंजन ज्योति ने अखिलेश यादव से माफी मांगने को कहा है। बोली मानव अधिकार आयोग व विपक्ष को पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, राजस्थान में हो रही हिंसा नहीं दिखाई पड़ रही है। वहां जाने की हिम्मत भी नहीं है।  

less than 1 minute read
Google source verification
साध्वी निरंजन ज्योति अखिलेश यादव से माफी मांगने को कहा, बोली...

Patrika

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

उन्नाव. मोदी शासन में मंत्री साध्वी निरंजन ने अखिलेश यादव से अपने बाप की करतूत के लिए माफी मांगने को कहा है। बोली पहले कारसेवकों पर गोली चलाने के लिए माफी मांगे। मुलायम सिंह ने कहा था कि जरूरत पड़ती तो और कारसेवकों को गोली मार देता। साध्वी निरंजन ज्योति भगवत आचार्य देवकीनंदन ठाकुर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्नाव आई थी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने उक्त विचार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें

जब फोन पर युवती का जीवन हुआ तबाह, जानें कैसे

एक सवाल के जवाब में साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि यदि अपने आपक अखिलेश यादव कृष्ण का वंशज बताते हैं तो कृष्ण मंदिर के निर्माण की पहल करें। अब इसका विरोध नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि कि राम मंदिर के लिए हमने कोर्ट कचहरी की एक गोली खाई गाली खाई लेकिन हम ऐसा कुछ नहीं करेंगे। आज जबकि राम मंदिर अयोध्या में बन कर तैयार हो रहा है तो सभी लोग मंदिर में सहयोग करने के लिए कहते हैं। यह वही लोग हैं जिन्होंने एक समय नारा दिया था "मिले मुलायम कांशीराम, हवा में उड़ गए जय श्री राम"

मानव अधिकार आयोग को लिया निशाने पर

मोदी शासन में मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि छोटी-छोटी बातों पर यूपी आने वाले विपक्षी पार्टियों को पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, राजस्थान नहीं दिखाई पड़ता है। मानव अधिकार आयोग भी यहां के मामलों में बोलने से डरता है। महाराष्ट्र में एक संत की निर्मम हत्या कर दी जाती है। इस पर मानव अधिकार वाले कुछ नहीं बोलते हैं। विपक्ष भी चुप हो जाता है। पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर मानव अधिकार आयोग व विपक्षी पार्टियों के जाने की हिम्मत नहीं है। केजरीवाल, अखिलेश यादव, सतीश मिश्रा सहित अन्य विपक्षी पार्टियों को भी निशाने पर लिया।