16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केशव प्रसाद मौर्य बोले- जैसे बिना पानी के मछली तड़पती है, अखिलेश यादव बिना सत्ता के तड़प रहे

अखिलेश यादव के बयान ''मैं शूद्र हूं" पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा यह अखिलेश यादव का बयान नहीं है बेचैनी है। समाज को बांटने का काम कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
केशव प्रसाद मौर्य बोले- जैसे बिना पानी के मछली तड़पती है, अखिलेश यादव बिना सत्ता के तड़प रहे

केशव प्रसाद मौर्य बोले- जैसे बिना पानी के मछली तड़पती है, अखिलेश यादव बिना सत्ता के तड़प रहे

उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “जैसे बिना पानी के मछली तड़पती हैं, वैसे ही अखिलेश यादव बिना सत्ता के तड़प रहे हैं, बेचैन हैं। समाजवादी पार्टी समाज को बांटने में लगी है, लेकिन मैं समाज को बांटने नहीं दूंगा।”

उप-मुख्यमंत्री नवाबगंज में मां कुशहरी देवी के दर्शन करने के लिए आए थे। बीजेपी विधायक बृजेश रावत के आवास पर भी गए। इस दौरान सांसद साक्षी महाराज, सदर विधायक पंकज गुप्ता, जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार आदि भी मौजूद थे।

MLC चुनाव में समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया

समाजवादी पार्टी में इस समय अभियान चल रहा है। जैसे दूध में नींबू डालकर उसे पढ़ने का काम किया जाता है, लेकिन वह सफल नहीं होंगे। विधान परिषद के 5 सीटों के चुनाव में बीजेपी ने 4 सीटें जीती हैं और समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया। यह 2024 का संदेश है समाजवादी पार्टी समाप्त वादी पार्टी बन जाएगी।

“सत्ता के बिना बेचैन है अखिलेश यादव और उनके गुंडे”

अखिलेश यादव के दिए गए बयान 'मैं शूद्र हूं" पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा यह अखिलेश यादव का बयान नहीं है बेचैनी है। जैसे पानी के बिना मछली तड़पती है वैसे ही सत्ता के बिना अखिलेश यादव तड़प रहे हैं। समाजवादी पार्टी के मुखिया, गुंडे, उनके समर्थक जो भी गलत रास्ते पर चलते हैं। सभी तड़प रहे हैं।

“मैं गर्व से अपने को हिंदू कहता हूं, अखंड रामायण का पाठ कराता हूं”

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “मैं स्वयं को हिंदू मानता हूं और गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं। मैं अखंड रामायण का पाठ कराता हूं। अखिलेश यादव की नीति कुछ का साथ, कुछ का विकास है] इसलिए उनकी राजनीति समाप्ति की ओर है। वह जहर फैला रहे हैं, लेकिन हम समाज को बांटने नहीं देंगे।”