20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सख्त कार्रवाई के कारण अपराधी हो रहे हमलावर : सुलखान सिंह

पुलिस को समाज के साथ सामंजस्य बना कर चलने का संदेश

2 min read
Google source verification
sulkhan singh

sulkhan singh

उन्नाव. आप लोगों के कंधों पर समाज में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी है। आप लोगों को समाज में सामंजस्य बनाकर चलना है। जिससे समाज में अच्छा संदेश जाए। ऐसा कार्य आप लोगों को करना चाहिए। थाना फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के अंतर्गत राजीव पुरम स्थित शहीद गुलाब सिंह लोधी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी सुलखान सिंह ने उच्च विचार व्यक्त किए।

विनम्रता और सम्मान पूर्वक कार्य संपादित करें

उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में विनम्रता और सील को बहुत बड़ा गुण माना गया है। सिपाही के लिए यह बहुत बड़ा मंत्र है। परोपकार करने के लिए इसके अलावा कोई दूसरा मंत्र नहीं है। सिवाय इसके कि आप सम्मान पूर्वक विनम्रता पूर्वक अपना कार्य संपादित करें ।


इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत किया। उन्होंने प्रशिक्षण सत्य जवानों से कहा की आप को जिस प्रकार ट्रेनिंग दी गई है, उसी प्रकार अपने कार्य को अंजाम दें। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही अपनी स्पष्ट मंशा जाहिर कर दी थी कि अपराधियों के प्रति सख्त रवैया अपनाया जाएगा। हमारा प्रयास है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और अपराधों का सही तरीके से खुलासा हो।

उन्होंने कहा कि जो पुराने मुल्जिम अभी तक फरार चल रहे हैं गिरफ्तार नहीं हुए हैं। उनको भी गिरफ्तार किया जाए। हमारी पुलिस इस बात का प्रयास कर रही है कि अपराधियों को खोज कर गिरफ्तार किया जाए। इस दौरान कभी-कभी अपराधी गोली चला देते हैं। जिससे पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ती है। डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा कि जाहिर है जब पुलिस ज्यादा एक्टिव होकर काम करेगी कि इस तरह की घटनाअों का सामना करना पड़ेगा।


माता पिता के साथ पहुंचे डीजीपी ने दिया सांकेतिक संदेश

डीजीपी सुलखान सिंह का व्यक्तित्व किसी से छुपा नहीं है और अपने बुजुर्गों के प्रति किस प्रकार आचरण व व्यवहार करना चाहिए। यह उन्होंने दीक्षांत समारोह में माता पिता को सम्मिलित कर अप्रत्यक्ष रूप से यह संदेश पुलिस महकमा को दिया। उनके संबोधन में भी यह बात साफ झलक रही थी।

दीक्षांत समारोह में माता पिता के साथ उनकी पत्नी भी कार्यक्रम में हिस्सेदारी ली। इस दौरान झमाझम बारिश हो रही थी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण केंद्र के लिए जो पैसा आया है और जिस कार्य के लिए आया है उसे समय से उस काम में लगाया जाए। जिससे हम भविष्य में शासन से प्रशिक्षण केंद्र के विकास के लिए बजट ले सकें।

डीजीपी ने संबोधन के साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की और दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने पासिंग आउट परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के उपमहानिरीक्षक प्रेम प्रकाश व पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।