16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिप्लोमा और आईटीआई लड़कों को मिल रही साक्षात्कार के बाद नौकरी, जानें पूरी योजना

Job Fair District Employment Office Employment Fair उन्नाव में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 6 कंपनियां भाग ले रही हैं। साक्षात्कार के बाद सीधे नौकरी मिलेगी वेतन भी अच्छा है। जानें उम्र सीमा, शैक्षिक योग्यता और रोजगार मेले के स्थल के विषय-

2 min read
Google source verification

Job Fair District Employment Office Employment Fair उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छह कंपनियां भाग ले रही हैं। रोजगार मेले में आईटीआई या डिप्लोमा होल्डर की मांग की गई है। कुल 450 रिक्तियां हैं। जिला सेवायोजन अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय की तरफ से इस रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सफल प्रतिभागियों को 15 से 16 हजार रुपए वेतन मिलेगा। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

यह भी पढ़ें: अयोध्या के बाद कन्नौज: भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का बड़ा बयान, मोइन खान के बाद नवाब यादव, सपा का असली चरित्र

Job Fair District Employment Office Employment Fair जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में रोजगार मेले का आयोजन होगा। आगामी 20 अगस्त को 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कैरियर ब्रिज स्किल सॉल्युशन की तरफ से मशीन आपरेटर, प्रोडक्शन टेक्निज और इंट्रा ह्यूमन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से मेंटेनेंस प्रोडक्शन क्वालिटी इंजीनियर की डिमांड की गई है। इलमेंटज कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड असेंबल, लाइन ऑपरेटर की भर्ती करेगा। जबकि एल&टी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने पाइप वेल्डिंग, पाइप फिटर प्लांबिंग, फॉर्मवर्क, कार पेंटरी की डिमांड की है। ‌

कुल 450 रिक्तियां 

Job Fair District Employment Office Employment Fair पीपल ट्री ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड ने मशीन ऑपरेटर की मांग की है। इस प्रकार कुल 450 रिक्त पद है। उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष है। आईटीआई या डिप्लोमा धारी पुरुष और महिला रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in पर जाॅब सीकर में ऑनलाइन पंजीकरण करा लें। इच्छित कम्पनी में साक्षात्कार देने के लिए पोर्टल पर लाॅगिन करें। ऑनलाइन आवेदन कर लें। इसके बाद अभ्यर्थी रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं। रोजगार मेले में शामिल होने के लिए सभी अभ्यर्थी अपने मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र साक्षात्कार के लिए जरूर लाएं। रोजगार मेले में आने के लिए कोई यात्रा खर्च नहीं दिया जाएगा। ‌