18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वस्थ मस्तिष्क से होता है स्वस्थ समाज का निर्माण- देवेंद्र पांडे

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा दिवस पर निकाली गई जन जागरूकता रैली...

2 min read
Google source verification
DM Devendra Pandey on Jansankhya Diwas Unnao News

स्वस्थ मस्तिष्क से होता है स्वस्थ समाज का निर्माण- देवेंद्र पांडे

उन्नाव. जनसंख्या बढ़ने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बढ़ती जनसंख्या के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जाए। इस रैली को हमने तमाम संक्रामक बीमारियों के साथ स्वच्छता अभियान को भी जोड़ा है। रैली के शुभारंभ के बाद पत्रिका से बातचीत करते हुए जिला अधिकारी देवेंद्र पांडे ने उक्त विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज की रैली को हमने स्वास्थ्य से जोड़ कर के भी रखा है। स्वस्थ शरीर के साथ मस्तिष्क भी स्वास्थ रहेगा। स्वस्थ मस्तिष्क से स्वस्थ समाज का निर्माण होगा। इस मौके पर लगभग एक दर्जन से ज्यादा विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने अपने हाथों में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बैनर पोस्टर आदि पकड़ रखा था। जिसमें जनसंख्या नियंत्रण संबंधित स्लोगन लिखे थे। जनसंख्या स्थिरता पखवाडा देश का शुभारंभ जिला अधिकारी युवा मुख्य विकास अधिकारी के झंडी दिखाने के साथ शुरू हुआ। जो जिला अस्पताल से निकलकर शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरा।

रैली में जनसंख्या स्थिरता के साथ स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति भी दिया गया संदेश

जिला अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि बच्चों में होने वाली जे ई और ऐईएस से बचाव के लिए टीका जरूर लगवायें। इसके साथ ही उन्होंने स्वच्छता अपनाने का भी संदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विशाल जन जागरूकता रैली निकाली गई है। जिसके माध्यम से एक संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है। जन जागरण रैली में स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं के अलावा एनसीसी, स्काउट गाइड, आशा बहू एनम आदि भी सहयोग कर रही है।

एक सार्थक कल की शुरुआत करें

गौरतलब है एक सार्थक कल की शुरुआत परिवार नियोजन के साथ जोड़ी जिम्मेदार प्लान करें। परिवार संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आज से आगामी 25 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत जिला अस्पताल मेें जन जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें स्कूली छात्र एनसीसी, एनएस स्काउट गाइड के बच्चे, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वास्थ्यकर्मी ने भाग लिया। इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने रैली निकाली।

एनसीसी और स्काउट के बच्चों ने लिया भाग

रैली का शुभारंभ जिला अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे वह मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यालय व कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें NCC स्काउट गाइड के अधिकांश बच्चे थे। रैली जिला अस्पताल से होते हुए गांधी नगर तिराहा, छोटा चौराहा होकर निकला। रैली में मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी लालता प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए.के. रावत, डॉ. आर.के. गौतम, डॉ. तन्मय कक्कड़, डॉ अर्जुन सिंह सेंगर, लाल बहादुर यादव जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अशोक कुमार शुक्ला मनिंदर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।