उन्नावPublished: Apr 12, 2022 09:37:40 pm
Narendra Awasthi
दो नाबालिग बहनों की शादी का मामला सामने आने पर प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। चाइल्ड लाइन और बाल संरक्षण इकाई की टीम ने मां के साथ दोनों ही लड़कियों को सीडब्ल्यूसी के सामने प्रस्तुत किया। सीडब्ल्यूसी ने महत्वपूर्ण आदेश में निर्देशित किया कि शादी में शामिल सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।
बाल संरक्षण अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि 1098 पर जानकारी मिली की दो नाबालिग लड़कियों की शादी उसके पिता ने अपनी बहन के साथ मिलकर करवा दिया है। बीते 11 अप्रैल को एक मां ने 1098 पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई चाइल्डलाइन की टीम के साथ बाल संरक्षण इकाई भी मौके पर गई और मां और बच्चियों को लेकर सीडब्ल्यूसी के सामने प्रस्तुत किया। सीडब्ल्यूसी ने गंगा घाट थाना अध्यक्ष को नाबालिक की शादी में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आख्या मांगी है।