
पटाखा बाजार की पटाखा दुकान में लगी आग से मचा हड़कंप कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू
उन्नाव. पटाखा बाजार के दुकान में लगी आग उस समय हड़कंप मच गया। जब इसकी चपेट में आने से अगल बगल के घर भी प्रभावित हुए। पटाखे की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। तब तक पटाखा की दुकान पूरी तरह स्वाहा हो चुकी थी। जबकि पड़ोस में रहने वाले लोगों के छप्पर जल गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में किसी प्रकार की जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। जांच के बाद आग के कारणों का पता चलेगा।
घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के दोस्ती नगर स्थित पटाखा बाजार की है। पटाखा बाजार में कल्लू आतिशबाज की दुकान में उस समय आग लग गई। जब सामने पड़ा छप्पर जलने लगा। जिस की चिंगारी दुकान के अंदर पड़ी और देखते-देखते विकराल रूप ले लिया। रह रह कर आ रही पटाखा की आवाज से पड़ोस में रहने वाले लोगों को दहशत में ला दिया। पटाखे की आवाज दूर दूर तक सुनाई पड़ी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पटाखे के विस्फोट के खतरे से आसपास रहने वाले लोगों ने भी आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा सके
Published on:
12 May 2019 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
