
कुंदन रोड पावर हाउस में आग
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पावर हाउस में आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें आसमान छूने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। कानपुर से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस बीच मौके पर डीएम, एडीएम, एसडीएम भी पहुंच गए। जहां उन्होंने मौके का निरीक्षण किया। बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत की। डीएम ने कहा कि नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। जिससे कि जल्द से जल्द विद्युत सप्लाई चालू की जा सके।
कुंदन रोड स्थित पावर हाउस में आज शाम जानवर आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे शुक्लागंज सहित अन्य क्षेत्रों की बिजली बाधित हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई। कानपुर से भी हाय ब्रिगेड की गाड़ियों को भगाया गया।
डीएम ने बताया
डीएम अपूर्वा दुबे ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। जल्द से जल्द बिजली सप्लाई शुरू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। कुंदन रोड पावर हाउस से शुक्लागंज सहित सरोसी विकासखंड के गांव में बिजली सप्लाई होती है। सहजनी, शंकरपुर सराय, सरोसी, चिलौला, करोवन, अवस्थी खेड़ा सहित दर्जनों गांव की बत्ती चली गई है।
Published on:
16 Jun 2023 11:22 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
