उन्नाव में शुक्रवार देर रात चार घरों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घरों में सो रहे लोगों ने किसी तरह घर से बाहर भागकर अपनी जान बचाई। आनन फानन में लोगों ने सबमर्सेबिल पंप से आग बुझाने की कोशिश की, पर वे लोग आग पर काबू नहीं पा पाए। मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मगर 3 घंटे के बाद भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची। इतने देर में चारों घरों में मौजूद लाखों का सामान जल गया।