
Open State Invitational Men Football Competition उन्नाव में पहली बार ओपन स्टेट आमंत्रण पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 7 फरवरी से 11 फरवरी के बीच पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिसमें कुल नौ टीमें भाग ले रही हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश कुमार सब्बरवाल ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को प्रतियोगिता का समापन होगा। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश खेल भवन लखनऊ ने प्रतियोगिता को प्रायोजित किया है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश कुमार सब्बरवाल ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश पहली बार ओपन स्टेट आमंत्रण पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता को प्रायोजित कर रही है। यह प्रतियोगिता पंडित दीनदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। जिसमें कल 9 टीम में भाग ले रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 7 फरवरी को दोपहर 1 बजे होगा। जबकि समापन 11 फरवरी को शाम 4 बजे किया जाएगा।
जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, लखनऊ, बाराबंकी, वाराणसी, अयोध्या, कानपुर, मिर्जापुर, मऊ की टीमें भाग ले रही है। उन्नाव को मेजबान के रूप में प्रतिभाग करने का अवसर मिला है। पंडित दीनदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है।
Published on:
04 Feb 2025 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
