
Five Bangladeshis arrested उन्नाव में विदेशी मुद्रा का लालच देकर लाखों रुपए ठगी करने वाले बांग्लादेशी गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दिल्ली पते का वोटर आईडी, न्यूज़ पेपर का बंडल, बांग्लादेश की राष्ट्रीय आईडी कार्ड की फोटोकॉपी, भारतीय वीजा की फोटो कॉपी, बांग्लादेशी पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई अन्य चीज बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए बांग्लादेशियों के पास मिले दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है। संपर्क सूत्रों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पांच बांग्लादेशी पकड़े गए हैं। जिनमें अब्दुल जलील (46) पुत्र अब्दुल हुसैन निवासी रघुवीर बिहार कालोनी जमुना पर लोहवन मथुरा, मासूम मुल्ला (36) पुत्र शाहद अली मुल्ला निवासी काली कतला थाना जीवन तला जिला उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल, मिन्टू (32) पुत्र सुकूर अली निवासी रघुवीर बिहार कालोनी कोदवन थाना जमुनापर मथुरा, हमीदा (30) पत्नी मिन्टू निवासी रघुवीर बिहार कालोनी लोहवन ग्राम थाना जमुनापार मथुरा, अफरोजा (35) पत्नी खैरुल निवासी रघुवीर बिहार कालोनी जनपद मथुरा शामिल हैं।
पकड़े गए बांग्लादेशों के पास से 11 अदद मोबाइल कीपैड, 5 अदद मोबाइल स्मार्टफोन, 6 अदद सिम कार्ड जिसमें 3 जियो सिम, 2 एयरटेल सिम, 1 बांग्लादेशी SKITTO सिम, 3 पैन कार्ड, 4 आधार कार्ड जिसमें 2 आधार कार्ड अब्दुल जलील के अलग अलग पता के हैं, अब्दुल जलील का दिल्ली के पते का वोटर आईडी कार्ड बरामद हुआ है। इसके साथ ही अब्दुल जलील की बांग्लादेशी की राष्ट्रीय आईडी कार्ड की छायाप्रति, एक बांग्लादेशी वीजा, एक भारतीय वीजा की छायाप्रति, रुमिशा बेगम का पासपोर्ट ID NO. 3323673479, जलील का दो बांग्लादेशी पहचान पत्र, हमीदा का एक पासपोर्ट, अलोमगर का बांग्लादेशी पहचान पत्र, जलील का एक पासपोर्ट, जलील का ड्राइविंग लाइसेंस, एक ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट, जलील का एक बांग्लादेशी वीजा, परवीन का तीन ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट बरामद हुआ है।
धोखाधड़ी करके दिए गए रूपए में से 44020 रूपये भारतीय नोट, 50 सऊदी रियाल की 20 नोट, नीले रुमाल में बंधा न्यूजपेपर का बंडल, घटना मे प्रयुक्त हीरो हाण्डा CD DELUX कूटरचित नंबर प्लेट DL9SAH4801 भी शामिल है। अभियुक्ता मिंटू के खिलाफ कोतवाली नगर हरदोई में दो और बिलग्राम में एक मुकदमा दर्ज है।
Published on:
24 Feb 2025 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
